शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ NEWS MP
बुरहानपुर। बहनें आत्मविश्वास से भरी रहें और आत्मसम्मान से जियें, इसलिए मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन किया गया है। यह योजना न सिर्फ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगी बल्कि बहनों के जीवन में सामाजिक क्रांति का वाहन भी बनेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1 हजार रुपए और वर्ष में 12 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। 10 जून से खातों में पैसे आना शुरु हो जाएंगे।
यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन एवं लाड़ली बहना योजनान्तर्गत लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए कही। इसी प्रकार श्रीमती चिटनिस ने ग्राम संग्रामपुर एवं ग्राम दहीहांडी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर स्वीकृति पत्र वितरित किए।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी चौहान के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का सफल क्रियान्वयन कर विश्वभर में कन्याहित का सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है। ठीक उसी प्रकार आज से बहनों के हित में प्रारंभ की गई यह महनीय योजना भी प्रदेश की सभी बहनों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और हमारी बहनें इस योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी तथा प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान देंगी। इस अद्भुत सौगात हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी का कोटि-कोटि आभार और मेरी समस्त बहनों को अनेकानेक बधाई।
इस दौरान साथ में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अनिल भोंसले, वरिष्ठ नेता जगदीश कपूर, पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, पार्षद संभाजी सगरे, विनोद पाटिल, अनिल विस्पुते, भरत इंगले, भरत मराठा, नितेश दलाल, अमित नवलखे, जफर फ्रूटवाला, महेंद्र इंगले, राजेश महाजन, मंडलाध्यक्ष विक्रम चंदेल, ईश्वर चौहान, अनिल वानखेड़े, शिवकुमार पासी, मनोज टंडन एवं श्रीमती अफसाना बानो सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
*ग्राम संग्रामपुर एवं ग्राम दहीहांडी में वितरित किए स्वीकृति पत्र*
इसी प्रकार पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम संग्रामापुर एवं ग्राम दहीहांडी में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं लाड़ली बहना योजनान्तर्गत लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस दौरान बहनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून के दिन सभी पात्र बहनों के खाते में 1000 आएंगे, इसके बाद हर महीने की 10 तारीख को राशि आपके खाते में पहुंच जाएग। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, मंडलाध्यक्ष नितिन महाजन, वैभव महाजन, सरपंच मुकेश महाजन, दिलीप राठौर, विनोद महाजन, उमेश सतारकर, मंगेश जाधव, मधुकर महाजन, शिवाजी पाटिल, गणेश राठौर, जयेश राउत, शुभम महाजन, कनिराम राठौर, शब्बीर तड़वी एवं धनराज भाई सहित बहनें उपस्थित रही।
Leave a Reply