पुलिस बटालियन खंडवा में ही हो सद्भावना मंच की मुख्यमंत्री से माँग,मुख्यमंत्री को सामूहिक रूप से भेजे ई मेल
खंडवा।खंडवा हर दृष्टिकोण से खरगोन से बेहतर है।खंडवा रेलवे का अहम जंक्शन है, रेल्वे और परिवहन की व्यापक सुविधाएं हैं, बड़ा जिला है, इंदिरा सागर बांध तथा बिजली उत्पादन का प्रदेश का मुख्य स्थान है।पुलिस लाइन है,भविष्य में उद्योग और संभाग बनने की काफी संभावनाएं हैं, और तो और यहां दादाजी महाराज की विशेष कृपा भी है।बटालियन स्थापना के लिए यहां जगह तक फाइनल कर ली गई थी।इन सबके बावजूद खरगोन में पुलिस बटालियन भेजने का निर्णय आश्चर्य और क्षोभ का विषय है जबकि खंडवा प्रदेश का अति संवेदनशील जिला है। ओंकारेश्वर देश का महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है जहां पर के पुलिस बल की हमेशा आवश्यकता रहती है। खंडवा सिमी का गढ़ माना जाता है। अतः खरगोन के जगह खंडवा ही बटालियन मुख्यालय होने के लिए सर्वोत्तम जगह है।
यह बात सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने अपने संबोधन में कही।सद्भावना मंच के सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि माली कुआं स्थित मंच कार्यालय में उन्होंने कहा कि खंडवा को मिलने वाली हर सुविधा को अन्यत्र भेजने से सर्वांगीण विकास की संभावनाएं क्षीण हो रही हैं।सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन,उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,जगदीश चंद्र चौरे,देवेंद्र जैन,गणेश भावसार,राधेश्याम शाक्य,कमल नागपाल,जैकी रेवतानी और राजेश पोरपंथ शहादत मतीन, सुरेश कुमार,आदि ने मुख्यमंत्री को मेल भेजकर अपनी मांग रखी।
Leave a Reply