अभियान में गति।श्रम दान कर बनाया बोरी बंधन बांध

समीर शर्मा अमलपुरा

अभियान में गति।श्रम दान कर बनाया बोरी बंधन बांध

 श्रमदान कर बनाया बोरी बांधन- जल संरक्षण के कार्यों को गति देने के लिए लोगों एवं समुदायों को जागरूप करने, कुशल जल तकनीकी जैसे ड्रिप सिंचाई और जल संचयन को अपनाने व नदी नालों के व्यर्थ बहते हुये पानी रोकने हेतु ग्रामीणों को जागरूप कर श्रमदान के माध्यम से बोरी बंधन बनाना है। इसी अभियान को गति देने हेतु अमलपुरा सेक्टर में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नेतृत्व में उदय एकता समाजिक विकास कल्याण समिति की सहभागिता से ग्रामीणों को प्रेरित कर जल संचयन हेतु किसान धनसिंह ग्राम राई के खेत के पास स्थित नाले पर 50 बोरीयो का बोरी बंधान बनाकर व्यर्थ बहते पानी को सहजने का कार्य किया। इस कार्य में रामकुमार वर्मा, आशीष पटेल, विपत फूलमाली, आशीष चौहान, भरत पाटीदार, विष्णुआइ यादव, अंबालाल भील, अजय राठौर सहित आसपास के किसानों ने श्रमदान किया।

फोटो- इस तरह बनाया नाले बोरी बंधान

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!