बुरहानपुर…मुख्यमंत्री वृंदावन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खामनी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर पूरे गांव का विस्तृत सर्वेक्षण करना तथा ग्राम विकसित करने हेतु एसओपी (SOP) की रूपरेखा तैयार करना था।
बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दुर्गेश भूमरकर द्वारा की गई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गांव के विकास कार्यों को चरणबद्ध तरीके से संपादित किया जाए और प्रत्येक परिवार तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो।
बैठक में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, पीएचई, आजीविका मिशन, उद्यानिकी विभाग सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने अपने-अपने स्तर पर होने वाले कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
ग्राम पंचायत खामनी के जनप्रतिनिधियों ने भी बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया। जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटील, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य दिवाकर कोली, सरपंच प्रेमसिंह बरेला, उपसरपंच पंकेश पाटील ,सचिव सुभाष प्रजापति रो. सा. दिनेश महाजन तथा पंचायत के पंचगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान ग्रामीणों से सुझाव लिए गए तथा गांव की आवश्यकताओं का आकलन किया गया। सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि मुख्यमंत्री वृंदावन योजना के माध्यम से खामनी को एक आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में ठोस और सतत प्रयास किए जाएँगे।
Leave a Reply