अयोध्या के रंग में रंगा खंडवा: महापौर अमृता-अमर यादव ने घंटाघर मंदिर पर फहराया भगवा, कहा- ‘यह पद नहीं, राम के प्रति मेरा प्रेम है’
“रामकाज” का संकल्प पूर्ण: खंडवा के 600 से अधिक मंदिरों में लहराया ध्वज, घंटाघर पर लाइव प्रसारण देख भावुक हुए रामभक्त
ऐतिहासिक क्षण: अयोध्या की तर्ज पर खंडवा में भी फहराया गया भव्य ध्वज, महापौर बोलीं- ‘पूरा शहर एक रंग, एक भाव में रंगा है’
[विस्तृत खबर]
खंडवा।
सोमवार, 25 नवंबर का दिन खंडवा के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। जब अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के मंदिर का ध्वजारोहण हो रहा था, ठीक उसी समय खंडवा का हृदय स्थल ‘घंटाघर’ भी “जय श्री राम” के जयकारों से गूंज रहा था।
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अपने संकल्प को मूर्त रूप देते हुए भाजपा नेता श्री अमर यादव के साथ घंटाघर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के शिखर पर विधि-विधान से भव्य भगवा ध्वज फहराया। यह ध्वज अयोध्या राम मंदिर में लगे ध्वज का हूबहू प्रतिरूप (Replica) है, जो अब खंडवा के आकाश में शान से लहरा रहा है।
‘यह पद की गरिमा नहीं, राम के प्रति प्रेम है’
इस ऐतिहासिक अवसर पर महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने अत्यंत भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा, “25 नवम्बर का यह दिन हम सभी के लिए एक पावन और ऐतिहासिक पल है। अयोध्या में मंदिर का निर्माण पूर्ण होना और आज का यह ध्वजारोहण उस भव्य यात्रा की आध्यात्मिक पूर्णता है, जिसे देखने की आकांक्षा पीढ़ियों से संजोई गई थी।”
उन्होंने अपने व्यक्तिगत संकल्प को साझा करते हुए कहा, “शहर के 600 से अधिक मंदिरों में भगवा ध्वज लगवाने का यह प्रयास मेरे किसी पद या अधिकार से जुड़ा निर्णय नहीं है, बल्कि यह मेरे मन की भक्ति और अपने नगर के प्रति प्रेम का भाव है। मैं चाहती थी कि आज पूरा खंडवा एक ही आस्था, एक ही भाव और एक ही रंग—भगवा में दिखाई दे।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कारण ही यह उत्सव शांत, गरिमामय और दिव्य रूप में साकार हो सका है।
लाइव प्रसारण के साक्षी बने हजारों भक्त
ध्वजारोहण के पश्चात मंदिर प्रांगण में एक विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live Telecast) दिखाया गया। महापौर श्रीमती अमृता यादव, श्री अमर यादव और उपस्थित जनसमूह ने एक साथ बैठकर अयोध्या के दर्शन किए।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
इस भव्य आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिकों और भाजपा नेतृत्व का जमावड़ा रहा। कार्यक्रम में पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, वरिष्ठ भाजपा नेता परमजीत सिंह नारंग विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इनके साथ ही भाजपा जिला पदाधिकारी सुधांशु जैन, प्रियांशु चौरे, प्रशांत मिश्रा, रोशनी गोलकर, प्रीति वर्मा, भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन, मंडल अध्यक्ष रोहित मिश्रा, प्रदीप यादव, हरीश सेन एवं समस्त पार्षद गण मौजूद रहे। युवाओं और कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखा गया, जिसमें रानू लाला, सुनील बंसल, सोनू यादव, मनीष पवार, अश्विनी साहू, आकाश यादव, नितेश कपूर, कुबेर दुबे, ऋषि दासगुप्ता, अनुज नागौरी, विजय पवार, शुभम पटेल, टीटू गौर, सटी चौबे, दिलीप यादव, अविनाश यादव, शांतम दुबे, राजा बंसल, हेमू शेखावत, और अखिलेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही।
कार्यक्रम का समापन महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ हुआ, जहाँ हर जुबान पर सिर्फ “जय श्री राम” का उद्घोष था।
Leave a Reply