महाकाल की नगरी वाले तो छा गए…..सबके मन को भा गए….और नगर निगम ने इतने प्यार से बुलाया की एहसान कुरैशी मुंबई से चलकर उज्जैन को आ गए

इरफान अंसारी उज्जैन

महाकाल की नगरी वाले तो छा गए…..सबके मन को भा गए….और नगर निगम ने इतने प्यार से बुलाया की एहसान कुरैशी मुंबई से चलकर उज्जैन को आ गए

नीम का पेड़ चंदन से कम नहीं और हमारा उज्जैन भी किसी लंदन से कम नहीं जैसे हास्य व्यंगों पर श्रोताओं ने देर रात जमकर लगाए ठहाके

कार्तिक मेला मंच पर देर रात 03 बजे तक कवियों ने अपने काव्य पाठ और हास्य व्यंग्यों से श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया*म

नगर निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेला अंतर्गत रविवार को कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक कवियों द्वारा काव्य रचना का पाठ किया गया

    कवि सम्मेलन का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, समिति संयोजक सुरेंद्र मेहर एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं उपस्थित कवियों का बाबा महाकाल का दुपट्टा ओढ़ाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया

      कवि सम्मेलन में सुरेंद्र शर्मा,नई दिल्ली,(हास्य), अहसान कुरेशी,मुम्बई(लाफ्टर किंग), सुश्री सुमन दुबे,लखनऊ(श्रृंगार), मुन्ना बैटरी,मंदसौर(हास्य), राम भदावर,भिंड(वीररस), गौरव चौहान,इटावा(लपेटे मे नेताजी), दिनेश देसी घी,बेरछा(हास्य), सुश्री प्रीति पांडेय,प्रयागराज(श्रृंगार), मारूति नंदन जयपुर (ओस रेस) सुरेंद्र सर्किट,उज्जैन,(वाह वाह फेम) द्वारा अपनी रचनाओं का पाठ किया गया एवं कवि सम्मेलन का संचालन दिनेश दिग्गज द्वारा किया गया

    कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि सुरेंद्र शर्मा द्वारा अपनी रचना पाठ में नदी एवं कुएं के बारे में बात करते हुए कहा कि कुएं ने नदी से कहा तुम प्यासे के पास जाती हो और प्यास मेरे पास आता है जिस प्रकार नदी तुम ऊपर से नीचे की ओर जाती हो इसलिए मीठे से खारी हो जाती हो और मैं (कुंआ) नीचे से ऊपर की ओर आता हूं इसलिए मीठे का मीठा ही रहता हूं इसलिए हमेशा अपने जीवन में अपने लेवल से ऊपर उठोगे तो मीठे हो जाओगे और अपने लेवल से नीचे गिरोगे तो खारे हो जाओगे

     लाफ्टर किंग एहसान कुरैशी द्वारा अपनी बात में कहा कि जिस प्रकार सोफिया कुरैशी ने आतंक वादियों पर बम गिराया मुझको बड़ा मजा आया….सुन ले रे पाकिस्तान….आंतकवाद की दुकान….उस वक्त तेरा दम उखड़ जाएगा जब हुमा कुरैशी के साथ एहसान कुरैशी भी साथ में लड़ने आएगा, लल्लन जी लल्लन जी आपको कभी कोई गम ना हो और आपकी आंखें कभी नम ना हो…..आपको मिले रोज नई-नई सुंदर-सुंदर गर्लफ्रेंड पर किसी की भी उम्र 75 से कम ना हो…. इतना मीठा बोलिए जमकर झगड़ा होये पर उससे कभी ना बोलिए जो आपसे भी तगड़ा होए, धीरे चलोगे तो हर बार मिलेंगे और तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे जैसे हास्य व्यंग्यों से देर रात तक कार्तिक मेले में उपस्थित श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया

     इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, पार्षद श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, श्रीमती आभा कुशवाहा, पंकज चौधरी, श्री हेमंत गहलोत, दिलीप परमार, छोटेलाल मंडलोई, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल जाटवा, महामंत्री श्री आनंद खींची, डॉ रवि सोलंकी, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र खत्री, राजेश कुशवाहा, अमय आप्टे, राकेश पंडिया, कवि सम्मेलन नोडल अधिकारी योगेंद्र पटेल, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त रविकांत मगरदे उपस्थित रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!