पार्वती अस्पताल मनावर में विशाल हृदय रोग कैंप संपन्न, इस अवसर पर हृदय रोग से संबंधित मरीज का उपचार बैंकर्स ग्रुप वडोदरा के डॉक्टर के द्वारा किया गया गया
पार्वती अस्पताल मनावर में विशाल हृदय रोग कैंप संपन्न, इस अवसर पर हृदय रोग से संबंधित मरीज का उपचार बैंकर्स ग्रुप वडोदरा के डॉक्टर के द्वारा किया गया गया!
विजवल-बैंकर्स हार्ट इंस्टीट्यूट वडोदरा गुजरात के चिकित्सको के द्वारा पार्वती अस्पताल में मरीजों का उपचार किया कई मरीज जिन्हें अपने हृदय के विषय में कुछ आशंकाएं थीं उन्हें भी डॉक्टरों की टीम के द्वारा पूर्ण रूप से संतुष्ट किया गया
और उन्हें हृदय संबंधी गतिविधियों से अवगत करवा कर दवाइयां दी गई और इसी के साथ ही जिन मरीजों को हृदय से संबंधित गंभीर बीमारी थी उनकी सर्जरी तक की व्यवस्था आयुष्मान योजना के अंतर्गत बैंकर्स ग्रुप वड़ोदरा के द्वारा करने का श्रेष्ठ कार्य किया जाएगा! जानकारी पार्वती हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ kc राणे और डॉक्टर जितेंद्र राणे के द्वारा दी गई!
Leave a Reply