पंधाना में कल होगा जिले का सबसे बड़ा “जनजातीय गौरव दिवस” कार्यक्रम। विधायक छाया मोरे गांव-गांव जाकर कर रहीं तैयारी और जनसंपर्क।
खंडवा। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे मध्य प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में खंडवा जिले का सबसे बड़ा जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को पंधाना में आयोजित किया जाएगा। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में जिलेभर के ग्रामीण और जनजातीय समुदाय बड़ी संख्या में शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समाज के नायकों को सम्मानित करना और समाज की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति व योगदान को जन-जन तक पहुँचाना हें। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक छाया मोरे बीते कई दिनों से लगातार गांव-गांव और फालियों में पहुंचकर बैठके कर रही हैं। वे स्वयं ग्रामीणों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील कर रही हैं। विधायक मोरे प्रतिदिन 8 से 10 गांवों का दौरा कर स्थानीय समाजजनों को “जनजातीय गौरव दिवस” के महत्व और कार्यक्रम की जानकारी दे रही हैं। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विधायक मोरे ने निमाड़ के जननायक भगवान टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ोदा अहीर से “जनजातीय गौरव रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जनजातीय गौरव दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न गांवों में भ्रमण कर रहा है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष फकीरचंद कुशवाह, हिमांशु प्रजापति, शैलेश राठौर, बंटी चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बंटी चौहान ने किया, जबकि आभार महामंत्री पदम बरारे और बृजेश नामदेव ने व्यक्त किया। पंधाना में होने वाले इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में जनजातीय समाज में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों में यह गौरव दिवस एक सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की जा रही है।
Leave a Reply