ज़ारा फ़ाइटर्स टीम बनी अंडर-19 टर्फ क्रिकेट विजेता ,जज़्बा प्रीमियर लीग में द डिसाइडर्स उप विजेता
खेलों में युवाओं की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जज़्बा सोशल फाउंडेशन द्वारा 19 साल से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन गॉड ज़िला टर्फ पर किया गया। मुख्य अतिथि उज्जैन मुशायरा कमेटी के अध्यक्ष शकील अहमद सिद्दीकी पटवारी रहे। श्री पटवारी ने कहा कि उज्जैन शहर में पहली बार बच्चों के लिए इतना अच्छा आयोजन किया गया है। आपने साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में से ही नई प्रतिभाएं आगे आती हैं।कार्यक्रम के विशेष अतिथि प्रसिद्ध इवेंट मैनेजर ज़मीर उल हक ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर सरफराज कुरेशी ने कहा कि जज़्बा का ये प्रयास समाज में छुपी प्रतिभाओं को नया मंच देता है।संचालन करते हुए नईम खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 टीमों ने हिस्सा लिया।समीर उल हक और हारून नागौरी ने बताया कि सभी टीमों को नॉक आउट पद्धति से खिलाया गया। फरीद कुरेशी और फैज़ जाफरी ने बताया कि कड़ी टक्कर की इस प्रतियोगिता में फाइनल में दो टीमों को प्रवेश मिला। टूर्नामेंट में 5 ओवरों में सर्वाधिक 130रनों का पहाड़ खड़ा करने वाली टीम कुरैशी फ़ाइटर्स सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी। इरशाद नागौरी और अत हर आलम अंसारी ने बताया कि मोहम्मद अर्श कुरेशी द्वारा किए गए टॉस को ज़ारा फ़ाइटर्स ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया। मंसूर हुसैन और असलम मंसूरी ने बताया कि फ़ाइनल मेच में निर्धारित 5 ओवर में पहले खेलते हुए ज़ारा फ़ाइटर्स टीम ने मात्र 55 रनों का टारगेट दिया।वसीम अब्बास और भुरू शेख ने बताया कि इसके बाद खेलते हुए उपविजेता टीम द डिसाइडर्स निर्धारित ओवरों में मात्र 40 रन ही बना सकी। ज़फ़र आलम अंसारी और जावेद कुरेशी इंजीनियर ने बताया कि विजेता टीम ज़ारा फाइटर्स को रु 11000/ का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। गुलरेज़ खान और इंसाफ कुरेशी ने बताया कि उप विजेता टीम द डिसाइडर्स को रु 5500/ का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी गई। सरफराज हुसैन और सफदर बेग ने बताया कि विजेता एवं उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भी दिए गए। शफीक खान और सलीम देहलवी ने बताया कि जज़्बा द्वारा उपस्थित सम्माननीय अतिथियों के हाथों से मेन ऑफ द सीरीज, मेन ऑफ़ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर आदि के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी भी प्रदान किए गए। सादिक खान और आरिफ खान तराना ने बताया कि खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित जनसमुदाय ने भी अच्छे कैच, अच्छी फील्डिंग, हर चौके, छक्के आदि पर नकद पुरस्कार भी दिए। इस अवसर पर जज़्बा मेम्बरों सहित शहर के गणमान्य नागरिक सर्व श्री अनवर नागौरी, मुस्तक़ीम ख़ान, ज़ाकिर मंसूरी, टर्फ़ मालिक अज़हर भाई, अयान नागौरी, शावेज़ अली, बिलाल हसन, शादाब लाला, अब्दुल मंसूरी, वहीद भाई कोटा, पप्पू नेता, अज़हर नागौरी, क़ादर भाई, शाहनवाज़ असीमी, शमरोज़ मंसूरी आदि उपस्थित थे। पूरे टूर्नामेंट की एम्पायरिंग श्री अयान नागौरी, राजा भाई, जानू भाई द्वारा और बेहतरीन कॉमेंट्री ज़ाकिर मंसूरी,इरशाद नागौरी और जावेद भाई द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन नईम खान ने किया और आभार फ़रीद कुरैशी ने माना।
Leave a Reply