जानकारी के अनुसार सोमवार की रात १ बजे पथ्रोट महाराष्ट्र के बजरंग ट्रेडर्स अण्ड कोल्ड स्टोरेज के मालिक कौसर बेग ये अपनी कार में बैतूल मध्यप्रदेश से केला बिक्री के वसूल किए गये १६ लाख ५० हज़ार कैश ले कर पथ्रोट की और जा रहे थे की खेड़ी पोलिसि चोकि के हद में खेड़ी घाट में ४ अन्यात आरोपियों ने उन की गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी रोक कर लूटने का प्रयास किया व्यापारी के ड्रायवर ने गाड़ी तेज़ी से वहां से भगा कर घर की और निकल गये दूसरे दिन व्यापारी ने खेड़ी चौकी में रिपोर्ट कराई चौकी प्रभारी अपनी टीम के को लेकर आरोपियों की तलाश कर रहे है
Leave a Reply