हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का खास महत्व है आज एकादशी को घरो में महिलाए एकत्रीत होकर भगवान विष्णु के रूप में शालिग्राम भगवान और माता तुलसी का विधिवत विवाह संपन्न किया
हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का खास महत्व है आज एकादशी को घरो में महिलाए एकत्रीत होकर भगवान विष्णु के रूप में शालिग्राम भगवान और माता तुलसी का विधिवत विवाह संपन्न किया
डा कल्पना ने बताया कि आज पटेल कालोनी में डाक्टर रजनी पाटीदार के घर पर सत्य नारायण भगवान कि कथा का वाचन हुआ ओर माता तुलसी के भजन महिलाओं ने गाए ओर विवाह संपन्न हुआ
डाक्टर रजनी पाटीदार ने बताया कि एकादशमी के दिन माता तुलसी का विवाह बड़ी धुमधाम से बनाया जाता है
एकादशी के दिन भगवान विष्णु के रूप में शालिग्राम भगवान और माता तुलसी विधि विधान से विवाह संपन्न कराया जाता है मानयता है कि इस तुलसी विवाह घर में कन्यादान के समान पुण्य मिलता है ओर घर में सुख शांति व समृद्धि आती है
इस विवाह में अनीता ओरा, मनिषा पाटीदार, पुनम ओरा ,सिमा अग्रवाल,भावना, लाली आदी थे
Leave a Reply