अब वकील पंचायत आयोजित करेगी मध्‍य प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री करेंगे संवाद

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी भोपाल


भोपाल।विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार सभी वर्ग और समाज को साधने में जुट गई है। विभिन्न वर्गों की पंचायत आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में अब जल्द ही मुख्यमंत्री निवास में वकील पंचायत भी बुलाई जाएगी। इस पंचायत मेंं मुख्यमंत्री वकीलों से संवाद करेंगे।

संभवत: इस पंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा वकीलाें के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती है। दरअसल, स्टेट बार काउंसिल का प्रतिनिधि-मंडल शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने उनके निवास कार्यालय भोपाल पहुंचा था।इनमें विजय चौधरी, राजेश व्यास, संजय गुप्ता, प्रेमसिंह भदौरिया सहित अन्य अभिभाषक उपस्थित थे मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही वकील पंचायत बुला कर संवाद किया जाएगा। प्रतिनिधि-मंडल ने वकीलों के कल्याण संबंधी मांगें प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मांगों पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल उन्नयन से उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लागू की जा रही मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना में युवाओं को प्रतिष्ठित ला फर्म तथा वकीलों से भी संबद्ध किया जाएगा। इस अप्रेंटिसशिप से वे वकालत तथा विधि से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता अर्जित कर सकेंगे और रोजगार के साथ युवाओं के स्वावलंबन के अवसर भी बढ़ेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!