इऱफान अन्सारी की रिपोर्ट
9425096974
घटना में सम्मिलित एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य एक फरार आरोपी की तलाश जारी
घटना में प्रयुक्त चाकू,बांस का डंडा किया जप्त
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु, फरार आरोपीयो व बदमाशो की धड़पकड़ कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया.नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी श्री चंद्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा तिरूपति धाम कॉलोनी गार्डन हुई चाकूबाजी की घटना का खुलासा कर 01आरोपी को पूर्व में तथा 01 आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 25.04.2023 को पाटीदार अस्पताल उज्जैन से प्राप्त सूचना के आधार पर फरियादी दीपक मोटवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात्रि करीबन 10.30 बजे अपने 03 साथी के साथ कॉलोनी के शादी में गये थे हम चारो गार्डन में पहुंचे दो साथी गार्डन के अंदर चले गये मै और मेरा एक साथी दोनो बाहर खड़े थे तभी दो अज्ञात बदमाश आये और घूरने की बात को लेकर मुझे अश्लील गालियां देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो मुझे व मेरे साथी के साथ मारपीट करने लगे और एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पेट में चाकू मारा फिर मेरे दोनो दोस्त अंदर से आ गये और बीच बचाव किया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना चिमनगंज मंडी पर तत्काल अपराध क्रमांक 313/23 धारा 307, 323, 294, 34 भादवि का अज्ञात आरोपीगणो के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
अनुसंधान का विवरण
प्रकरण रहवासी क्षेत्र में हुए रात्रि के वक्त चाकूबाजी का होने से सनसनीखेज था आरोपीगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई और सायबर सेल की मदद से एवं मुखबिर सूचना पर से पूर्व में एक आरोपी आयु 21 साल को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली व वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते अपने अन्य दो साथीगणो के साथ घूरने की बात को लेकर प्राणघातक हमला करना बताया एवं अभिरक्षा में लिये गये आरोपी के बताने पर आज दिनांक 14.05.23 को अन्य एक आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है।
इस प्रकार प्राणघातक हमले करने वाले अज्ञात आरोपीगणो को ज्ञात कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपीयो के विरुद्ध पूर्व में मारपीट,गाली गलौज,धमकी देना आदि जैसी धाराओं में 01–01 अपराध पंजीबद्ध है।
जप्त माल मश्रुका
घटना में प्रयुक्त चाकू व बास का डंडा विधिवत जप्त किया गया।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक चंद्रिका सिंह यादव, उनि रघु कोकोङे, कार्यवाहक प्रआर शैलेष योगी, आरक्षक श्यामवरण सिंह, आरक्षक दिनेश मंडोर, आरक्षक संदीप चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply