मनावर श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश के द्वारा संपूर्ण राज्य में पुलिस विभाग द्वारा बड़े स्तर पर वृक्षारोपण एवं नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है
इसी तारतम्य मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विजय डाबर के मार्गदर्शन मे श्रीमान एसडीओप महोदय मनावर श्रीमती अनु बेनीवाल के निर्देशन में आज दिनांक को पुलिस चौकी सिंघाना थाना मनावर मे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया इसी दौरान शासकीय छात्रावास मे श्रीमती अनु बेनीवाल एसडीओपी महोदय मनावर के द्वारा मानव श्रृंखला निर्मित कर छात्रावास के विद्यार्थियों को संबोधित कर “ना नशा करने, ना अपने परिवार, मित्र को नशा करने देने” की समझाइए देकर शपथ दिलाई गई
इस अवसर पर सिंघाना नगर के प्रतिष्ठित नागरिक बन्धु, पत्रकार गढ़, स्कूल के बच्चे तथा पुलिस चौकी सिंघाना का समस्तस स्टाफ मौजूद रहा
Leave a Reply