उमरिया सेवा भारती उमरिया की पहल से श्री मती प्रीति यादव के जीवन मे आई खुशी

संजय तिवारी उमरिया

उमरिया सेवा भारती उमरिया की पहल से श्री मती प्रीति यादव के जीवन मे आई खुशी

ग्राम बांका निवासी श्रीमती प्रीति यादव को प्रेग्नेंसी के दौरन्त 4.5 ग्राम हीमोग्लोबिन हो गया था जिन्हे की साशकीय हॉस्पिटल चंदिया से जिला अस्पताल उमरिया के लिए रेफर किया गया था प्रीति यादव के पति श्री दीपांशु यादव काफी परेशान थे कि मेरे पत्नी को ब्लड कहां से उपलब्ध होगा एवं जच्चा बच्चा कैसे सुरक्षित रहेगा इसी बीच उनको सूचना मिली कि कोई सेवा भारती नाम का संगठन है जो समाज मे आवश्यकता पड़ने पर ब्लड उपलब्ध कराता है और लोगों की मदद करता है उनका संपर्क सेवा भारती के सचिव अखिलेश त्रिपाठी जी से हुआ उन्होंने अपनी स्थिति बताई की मेरे श्रीमती जी का ब्लड 4.5ग्राम है और उनका सातवां माह चल रहा है।

 सेवा भारती के सचिव ने तुरंत जिला अस्पताल में डॉक्टरो से समन्वय बनाकर उनसे चर्चा की एवं अपने सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क किया की कैसे इनको ब्लड उपलब्ध हो जाए।

 इसी बीच श्री यादवेंद्र दुबे ने एक यूनिट ब्लड दिया एक यूनिट ब्लड श्री श्रीकांत द्विवेदी जी ने दिया एवं एक यूनिट ब्लड उनके परिवार जनों ने दिया जिससे प्रीति यादव का ब्लड 8 ग्राम हो गया उसके उपरांत डॉक्टर ने उन्हें छुट्टी दे दी और वह अपने घर चली गई सेवा भारती के कार्यकर्ता लगातार उनसे संपर्क में थे कि उनका ब्लड किसी भी प्रकार से कम नहीं होने पाए नहीं तो डिलीवरी के दौरान उनको परेशानी होगी उनके पति को समझाया गया की इस दौरान फल फूल और ऐसी चीज खाना है जिससे ब्लड मेंटेन रहे ब्लड कम नहीं हो।

 उनके पति का फोन पुनः 13 जुलाई को आया उन्होंने बताया कि भैया मैं बहुत परेशान हूं और जिला अस्पताल लेकर आया हूं मेरे पत्नी को डॉक्टर बाहर भेजने की बात कह रहे हैं सेवा भारती के सचिव जी ने सिविल सर्जन डॉक्टर के सी सोनी जी से एवं आर एम ओ डॉ संदीप जी से बात करके मरीज की सारी जानकारी दी एवं उनसे कहा की मरीज की कंडीशन को देखते हुए उनके इलाज की व्यवस्था करवाइए सर सिविल सर्जन डॉक्टर के सी सोनी जी ने तत्परता दिखाते हुए नर्सिंग स्टाफ एवं महिला डॉक्टर से चर्चा कर सकुशल उनके डिलीवरी करवाई और उनको दूसरे संतान पुत्र के रूप में प्राप्त हुई जिसे देखकर दीपांशु यादव काफी खुश हुए और सेवा भारती का आभार जताया कि आप सब लोगों के कारण मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं मैं जिला अस्पताल और सेवा भारती के सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने इस कठिन मुश्किल में मेरा साथ दिया.

 डॉ के सोनी जी ने बताया कि महिला की हालत थोड़ा क्रिटिकल थी जिसे पूरे स्टाफ ने प्रिकॉशन को ध्यान में देते हुए उनकी नॉर्मल डिलीवरी करवाई है और जच्चा बच्चा स्वस्थय है सेवा भारती समाज में ऐसे काम करती रहती है जहां भी लोगों को आवश्यकता होती है वहां सेवा भारती के कार्यकर्ता खड़े रहते हैं निश्चित है यह एक पुनीत कार्य है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!