“धड़ल्ले से बिक रही है ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब”
मध्य प्रदेश शासन के सख्त आबकारी नीतियों के बाद भी स्थानीय प्रशासन के सांठ गांठ से लाइसेंसधारी शराब विक्रेताओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का काला कारोबार किया जा रहा है।
जिले के सिलवानी क्षेत्र से उठी आवाज अब नगर नगर गांव गांव से बुलन्द होती जा रही है इसके बावजूद भी शराब माफिया का काला कारोबार बंद नहीं हो रहा है। रसूखदार लोगों और नेताओं के संरक्षण के वरदहस्त तले फल फूल रहे इस काले कारोबार में देश की आने वाली पीढ़ी खराब हो ही रही है, साथ में महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस काले कारोबार को फलने फूलने से नहीं रोक रहे हैं। तहसील गैरतगंज में विगत 15 दिनों में आलमपुर और रमपुरा कला से ग्रामीणों ने अपना विरोध ज्ञापन एवं चक्का जाम करके प्रशासन के समक्ष रखा पर इस काले कारोबार पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
Leave a Reply