नगर में हुई चोरी का हुआ खुलासा तीन चोरों की हुई गिरफ्तारी जप्त हुए जेवर
गैरतगंज:- वार्ड नंबर 13 के निवासी जितेन्द्र धाकड़ के घर विगत 5/6/2025 को चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट उन्होंने थाना गैरतगंज में दर्ज कराई थी,
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेगमगंज श्री आलोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी श्री डीपी लोहिया के कुशल नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसी टीवी फुटेज की गहन जांच की गई , तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा घटना स्थल से फिंगर प्रिंट लिए गए,
साइबर सेल रायसेन के द्वारा घटना स्थल का पी एस टी एन डाटा लिया गया ,
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दीपेन्द्र /पिता उदय पाल सिंह पारदी उम्र 20वर्ष पैतान पिता जयसिंह पारदी उम्र 24 वर्ष हेमेंद्र पारदी पिता इमेश पारदी उम्र 23 वर्ष सभी निवासी ग्राम झिरनिया थाना त्योंदा जिला विदिशा हाल हदाईपुर टेकरी थाना बेगमगंज जिला रायसेन को अभिरक्षा में लेकर पूछ ताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार्य किया। आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर पुलिस ने सभी चोरी किया सामान आरोपियों से जप्त कर लिया है एवं चोरी में प्रयुक्त पल्सर बाइक भी जप्त कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक श्री डीपी लोहिया जी सउनि,रमेश इवने, सउनि,हरिओम चौबे (थाना बेगमगंज) प्रआर,106महेंद्र सिंह राजपूत, आर.198 भरत दांगी, आर. 517ललन,आर.784 अंकित झा तथा साइबर सेल रायसेन से सउनि, सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट उनि सागर हरफोड़े की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply