मानसिक विक्षिप्त महिलाओं के साथ शोषण: बैतूल में ऑटो चालकों की बेलगाम हरकतें, दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

सहयोगी बुद्धनाथ चौहान छिंदवाड़ा

मानसिक विक्षिप्त महिलाओं के साथ शोषण: बैतूल में ऑटो चालकों की बेलगाम हरकतें, दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

बैतूल में ऑटो चालकों द्वारा मानसिक विक्षिप्त महिलाओं के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार की घटनाएं चिंताजनक हैं।  ऑटो चालक का हालिया मामला, जिसमें उसने नशे की हालत में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं, प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।

*प्रशासन बना मौन दर्शक*

शहर में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के चलते ऐसे घटनाक्रम थमने के बजाय और बढ़ते जा रहे हैं।

*स्थानीय सूत्रों का कहना है*

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि उक्त ऑटो चालक पहले भी इस तरह की हरकतों में लिप्त रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अन्य असामाजिक तत्वों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं।

*जनता का सवाल: कब जागेगा प्रशासन?*

इस तरह के मामलों में बार-बार प्रशासन की अनदेखी सवालों के घेरे में है। मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार और शोषण की घटनाएं न केवल मानवता को शर्मसार कर रही हैं, बल्कि कानून व्यवस्था की पोल भी खोल रही हैं।

*मांगें*

– टैक्सी वाले खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

– मानसिक विक्षिप्त महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी टीम बनाई जाए।

– शहर में ऑटो चालकों का सत्यापन और निगरानी की व्यवस्था हो।

यदि जल्द ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह मामला किसी बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!