बाढ़ आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत कंट्रोल रूम से करें संपर्क – कलेक्टर श्री कन्याल ,आपात स्थिति में 07542-250415 नंबर पर मिलेगी त्वरित सहायता

बाढ़ आपदा की स्थिति में घबराएं नहीं, तुरंत कंट्रोल रूम से करें संपर्क – कलेक्टर श्री कन्याल ,आपात स्थिति में 07542-250415 नंबर पर मिलेगी त्वरित सहायता

जिले में हो रही लगातार बारिश को देखते हुए कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने नागरिकों से संयम और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि तत्काल जिला प्रशासन को सूचना देना चाहिए ताकि समय रहते राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए जा सकें।

कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि बीते 48 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों, विशेष रूप से बमोरी अंचल में भारी वर्षा दर्ज की गई है। ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी की जा रही है।

उन्होंने नागरिकों को सलाह दी है कि किसी भी आपात परिस्थिति में तुरंत जिला कंट्रोल रूम नंबर 07542-250415 पर संपर्क करें। इस नंबर पर 24 घंटे सहायता उपलब्ध रहेगी और सूचना मिलते ही संबंधित टीमें त्वरित कार्यवाही करेंगी। कलेक्टर श्री कन्‍याल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!