कक्षा पहली एवं दूसरी के शिक्षकों के प्रशिक्षण में पहुँचे डी.पी.सी.
परासिया में जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित कक्षा पहली और दूसरी के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय गणित प्रशिक्षण में जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा के जिला परियोजना समन्वयक जे. के.इड़पाची और बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की राज्य शिक्षा केन्द्र की प्रभारी हर्षिता शर्मा ने शिरकत की।
*प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जाँच*
डी.पी.सी.ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच की और शिक्षकों से रुबरु होकर उनकी अध्यापन में आने वाली कठिनाईयों को समझा।
*नई विधाओं का प्रशिक्षण*
शिक्षक गणित शिक्षण की नई विधाओं जैसे फ्लोर गेम, सांप सीढ़ी आदि का आनंदमय तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मास्टर ट्रेनर ब्रज किशोर तिवारी सियालाल धुर्वे,निश्चल ब्रज और सरिता परिहार द्वारा शिक्षण की बारीकियों को सिखाया जा रहा है।
*प्रशिक्षण का उद्देश्य*
प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को गणित शिक्षण की नवीनतम विधाओं से अवगत कराना और उनकी अध्यापन क्षमता में सुधार करना है, ताकि वे छात्रों को प्रभावी ढंग से गणित की शिक्षा दे सकें।
Leave a Reply