जिला खंडवा के गांव लाड़नपुर में 23 पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार।
खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देशन,जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई के मार्गदर्शन तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी सी एस मीणा के नेतृत्व में खंडवा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । आबकारी वृत्त खंडवा अ के ग्राम लाड़नपुर से सचिन पिता सुभाष के घर अवैध मदिरा रखे होने के सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी । आबकारी टीम द्वारा पिछले ३-४ दिनों से लगातार सिविल ड्रेस में उसके घर की निगरानी की जा रही थी । दिनांक ०६.०६.२०२५ को अवैध मदिरा रखी होने की खबर की पुष्टि होने पर सचिन के घर दबिश दी गई जिसमे उसके घर से २३ पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल २०७ लीटर मदिरा जप्त कर धारा 34(2)आबकारी act के तहत कार्यवाही कर मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर जिला जेल खण्डवा भेजा!
प्रकरण में जप्त मदिरा की कीमत लगभग ८६००० है । प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही वृत्त प्रभारी अंकित सोलंकी द्वारा की गई । प्रकरण में आबकारी उपनिरीक्षक विकास दत्त शर्मा, किरण पंवार, आबकारी आरक्षक प्रेमलाल, नगर सैनिक केदार का विशेष योगदान रहा।
Leave a Reply