ग्राम पंचायत मोजाली तथा रैवजा के सरपंच तथा जनपद सदस्य के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता माननीय विधायक श्री श्याम जी बरडे के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए हैं
ग्राम पंचायत मोजाली तथा रैवजा के सरपंच तथा जनपद सदस्य के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता माननीय विधायक श्री श्याम जी बरडे के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए हैं
ग्राम पंचायत मोजली में कांग्रेस को तगड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता विधायक श्याम जी बरडे के नेतृत्व में भाजपा में हुए शामिल
आज मंडल पलसुद की ग्राम पंचायत मोजाली में राजनीति का बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब मोजाली सरपंच श्री दशरथ जी जमरे जनपद सदस्य राजाराम जी जाधव रेवजा सरपंच नानटया खरते एवं 200 परिवारजनो तथा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। आयोजन माननीय विधायक श्री श्याम जी बरडे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक श्री बरडे ने सभी कार्यकर्ताओं का पुष्पहार एवं भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा पहनाकर परिवार में स्वागत करते हुए कहा,
“यह परिवर्तन जनता के विश्वास और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों में आस्था का परिणाम है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना के साथ काम कर रही है।नए कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाजपा की सदस्यता ली और और कहा हमारे क्षेत्र के विधायक श्री श्याम जी बड़े द्वारा विधानसभा में कराए जा रहे विकास कार्यों की जो गंगा बह रही है विधायक जी लगातार हर गांव हर ग्राम पंचायत हर कस्बे में पहुंचकर लोगों से मिलते हैं एवं उनके सुख-दुख में सम्मिलित होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं एवं बहुत ही सहज और सरल स्वभाव आत्मीय भाव से उनका लोगों से व्यक्तिगत मिलना हमें प्रभावित कर रहा था इससे प्रभावित होकर हम लोग आज भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए हैं पार्टी के लिए तन-मन-धन से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उनका कहना था कि कांग्रेस में उनकी उपेक्षा हो रही थी, जबकि भाजपा में उन्हें सम्मान और कार्य का अवसर मिलेगा। आयोजन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर रावत निवाली जनपद अध्यक्ष चतर सिंह जी पटेल वरिष्ठ नेता श्री मोहन गोले प्रकाश जी जोशी गोपी कुशवाहा योगेंद्र कुशवाहा चेतन राठौड़ कमलेश धनगर अमन सोनी तरुण गोले पप्पू प्रजापति प्रफुल्ल पाटीदार पठान जी कीराडे मदन आर्य भुरला जी तरौले सरपंच गण जनपद सदस्य एवं सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताऔर अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पानसेमल विधानसभा क्षेत्र से जन प्रिय विधायक श्याम जी बरडे के नेतृत्व में कांग्रेस के इतने बड़े-बड़े सरपंच एवं कार्यकर्ता वरिष्ठो का भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना क्षेत्र में भाजपा की स्थिति को मजबूत कर रहा है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कार्यकर्ताओं का सीधा जुड़ाव विधायक जी से हो रहा है
Leave a Reply