नाबालिग बालिका को उमरेठ पुलिस ने नागपुर से ढूंढ कर परिजनों से मिलाया
उमरेठ पुलिस ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और संवेदनशीलता का एक और उदाहरण पेश किया है। दिनांक 22.05.2025 को थाना उमरेठ पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत एक नाबालिग बालिका को नागपुर (महाराष्ट्र) से ढूंढ कर उसके परिजनों से मिलाया। पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय पाण्डेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री आयुष गुप्ता के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया श्री जितेन्द्र जाट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बालिका 29.04.24 को बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने 30.04.24 को थाना में दर्ज कराई थी। उमरेठ पुलिस ने अपराध क्र.146/24 धारा 363 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना के दौरान बालिका को ढूंढ कर परिजनों से मिलाया।
उमरेठ पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे, उप निरीक्षक अंजना मरावी, सउनि नितेश ठाकुर, आरक्षक जगदीश और सायबर सेल से प्र.आर. नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है, जिससे उनका मनोबल और भी बढ़ेगा।
Leave a Reply