यातायात पुलिस द्वारा लोक परिवहन वाहनों की जा रही जांच, निर्धारित मानकों के विपरीत वाहनों पर की जा रही सख्त कार्यवाही

Chhatarpur samvaadata, mukesh bhargav

यातायात पुलिस द्वारा लोक परिवहन वाहनों की जा रही जांच, निर्धारित मानकों के विपरीत वाहनों पर की जा रही सख्त कार्यवाही

मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा राहगीरों की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप, फिट, अधिकृत लोक परिवहन वाहन की जांच हेतु निर्देश दिए है। सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा जारी नियमों एवं निर्देशों के अनुसार वाहन संचालित हों, सभी थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत एवं यातायात पुलिस टीम और परिवहन विभाग द्वारा महोबा रोड पर लोक परिवहन वाहनों की जांच की गई। विद्यालय में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था जैसे प्राथमिक उपचार किट, गति नियंत्रण यंत्र, अग्निशमन यंत्र, वाहनों के दरवाजे, वाहनों की बॉडी, दस्तावेज, गति नियंत्रक यंत्र, चालक का लाइसेंस, वाहन फिटनेस इत्यादि चेक किए गए।

महोबा रोड पर यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा में अनुपयुक्त, निर्धारित मानकों के विपरीत पाए गए वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 13 बसों पर कार्यवाही कर 10400 रूपये समन शुल्क वसुला गया

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!