आज बालाघाट से उठेगी पत्रकारों की बुलंद आवाज, कलम की रक्षा में प्रारंभ हुई पत्रकार न्याय यात्रा 11 जिलों मैं पहुंचेगी न्याय यात्रा भोपाल में होगा समापन
बालाघाट,
मध्यप्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और न्याय की मांग को लेकर ‘पत्रकार न्याय यात्रा’ आज 15 मई को सुबह 10 बजे बालाघाट के त्रिपुर सुंदरी मंदिर से रवाना हो गई है यह यात्रा न सिर्फ पत्रकारों की सुरक्षा कानून की मांग को लेकर एक पहल है, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों और लोकतंत्र की आवाज़ को जीवंत रखने का संकल्प भी है।
इस ऐतिहासिक यात्रा में जिले के सात पत्रकार—हिमांशु जैन, सुरेंद्र श्रीवास, विजय मिश्रा, आशीष भगत, मिलिंद ठाकरे, रोहित नायडू और अंकुश चौहान शामिल रहेंगे। ये सभी पत्रकार बालाघाट से भोपाल तक यात्रा कर 11 जिलों से गुजरते हुए पत्रकार साथियों से ज्ञापन में हस्ताक्षर और जनप्रतिनिधियों से समर्थन पत्र जुटाएंगे।
यात्रा सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल और नर्मदापुरम जिलों से होते हुए राजधानी भोपाल में समाप्त होगी, जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन
सौंपा जाएगा।
ज्ञापन के प्रमुख रूप से पत्रकार सुरक्षा कानून, लघु एवं मध्य समाचार पत्रों को हर माह में विज्ञापन दिया जाना
60 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी पत्रकारों को श्रद्धा निधि दिया जाना,
मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों के विरुद्ध पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग
पत्रकारों की शिकायतों की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष जांच
जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची थानों एवं सरकारी कार्यालयों में उपलब्ध कराना
भिंड, बालाघाट और सीधी जैसी घटनाओं पर शासन का ध्यान आकर्षित कर ऐसी पुनरावृत्तियों की रोकथाम
स्वागत लालबर्रा परहुआ
यात्रा का पहला स्वागत लालबर्रा में होगा, जहाँ सुबह 10:30 बजे स्थानीय पत्रकार साथी यात्रा का समर्थन करते हुए दस्तावेजों में हस्ताक्षर कर आगे के लिए रवाना हुए
आयोजकों ने स्पष्ट किया कि , बल्कि हर पत्रकार की आवाज है। यह यात्रा एकजुटता, न्याय और अधिकार के लिए खड़ी हो रही है, जिसमें हर पत्रकार का सहयोग अनिवार्य है। बालाघाट से संभागीय ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की खबर
Leave a Reply