नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफSj न्यूज़ एमपी रायसेन
रायसेन।पहली बार पांचवीं-आठवीं की बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन इस बार बदला है। इस बार बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा होगी। जिसमें 100 में से 60 फीसदी अंकों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी। 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के मिलेंगे। जबकि 20 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा के दिए जाएंगे। सरकारी व निजी स्कूलों में पांचवी-आठवीं की परीक्षा 13 साल बाद बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। परीक्षा में परीक्षार्थी इस बार प्रश्न-पत्र घर नहीं ले जा सकेंगे। उन्हें प्रश्न-पत्र पर ही उत्तर लिखना होगा। प्रश्न-पत्र में ही उत्तर लिखने के लिए जगह दी जाएगी।
डीपीसी एसके उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा खत्म होने पर प्रश्न-पत्र को केंद्र पर ही जमा करना पड़ेगा। परीक्षार्थियों को प्रश्नों के उत्तर की शब्द सीमा भी तय की गई है। जिसमें दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 8 से 10 लाइन और लघु उत्तरीय प्रश्न के लिए 4 से 5 लाइन होंगी। बहुत विकल्पीय प्रश्न भी होंगे। 25 मार्च से शुरू हो रही दोनों कक्षाओं की परीक्षा के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रोविजनल प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इसमें संशोधन के लिए प्रधान अध्यापकों को अधिकृत किया है। परीक्षा केंद्रों की मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा प्रश्न-पत्र मुद्रण व पैकिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।
219 केंद्रों पर होगी परीक्षा : राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवीं व आठवीं की परीक्षा के लिए पोर्टल पर काम शुरू कर दिया है। जिले में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होने वाली पांचवीं व आठवीं की परीक्षा के लिए 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
अन्य कक्षाओं की परीक्षा अप्रैल में होगी….
जिला शिक्षा केंद्र के अनुसार तीसरी, चौथी, छठवीं व सातवीं कक्षा की परीक्षाएं अप्रैल में ली जाएंगी। पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों की परीक्षा का पैटर्न अलग रहेगा। उनकी परीक्षा निपुण भारत अभियान के तहत आधारभूत सारक्षता व संख्या ज्ञान के आधार पर होगी।
Leave a Reply