अशोकनगर के झागर बमुरिया गाँव के अग्निकांड प्रभावित किसानों से मुलाकात करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हर किसान को दिया मुआवज़े का प्रमाणपत्र आप पर जब भी कोई आपदा आएगी, तीन दिन के भीतर मैं या जिला कलेक्टर स्वयं आपके पास उपस्थित होंगे : सिंधिया

नीरज दांगी अशोकनगर

अशोकनगर के झागर बमुरिया गाँव के अग्निकांड प्रभावित किसानों से मुलाकात करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, हर किसान को दिया मुआवज़े का प्रमाणपत्र आप पर जब भी कोई आपदा आएगी, तीन दिन के भीतर मैं या जिला कलेक्टर स्वयं आपके पास उपस्थित होंगे : सिंधिया

*केंद्रीय मंत्री ने पिछले साल ओलावृष्ठि के समय भी क्षेत्र का दौरा कर, किसानों को त्वरित मुआवजा दिलवाया था*

— *मुख्यमंत्री मोहन यादव का किया खास धन्यवाद, X पर ट्वीट कर त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया।*

*अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर जिले के झागर बमुरिया गांव का दौरा किया और हाल ही में आग से किसानों को हुए भारी नुकसान पर राज्य सरकार के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक-एक किसान को सिंधिया ने अपने हाथों से फसल के नुक़सान की मुआवजा राशि का प्रमाणपत्र दिया*।

*मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया*

*उन्होंने आज इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का विशेष आभार प्रकट किया कि उन्होंने प्रभावित किसानों की मदद के लिए त्वरित कदम उठाए और राहत पहुंचाने में तत्परता दिखाई

*किसानों के नुकसान पर गहरी चिंता, हरसंभव मदद का भरोसा*

*सिंधिया ने किसानों के इस नुकसान पर गहरी चिंता व दुख जताया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं हर किसान भाई-बहन के साथ मज़बूती से खड़ा हूँ। केंद्र और राज्य सरकार से हरसंभव मदद दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।*”

*प्रत्येक किसान को मिला मुआवज़े का प्रमाणपत्र*

सिंधिया ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर प्रत्येक प्रभावित किसान को मुआवज़े का प्रमाणपत्र व्यक्तिगत रूप से सौंपा।

*मेरे पूर्वज माधो महाराज के संस्कार : सिंधिया*

उन्होंने कहा, “ऐसा ही मेरे पूर्वज श्रीमंत माधो महाराज जी किया करते थे—मैं भी वही कर रहा हूँ।’ सिंधिया ने कहा कि, ‘जब-जब आप पर कोई आपदा आएगी, तीन दिन के भीतर मैं या जिला कलेक्टर स्वयं आपके पास उपस्थित होंगे।”

*1500 बीघा में खड़ी फसल राख, 18 हजार क्विंटल गेहूं का नुकसान*

उपरोक्त हादसा शनिवार दोपहर झागर बमुरिया, अमोदा कुकावली, हारूखेड़ी सहित चार गांवों में हुआ। तीन घंटे तक धधकती आग ने करीब 1500 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। किसानों के अनुसार, इससे लगभग 18,000 क्विंटल गेहूं का उत्पादन प्रभावित हुआ।

*किसानों को मिला 30 लाख का मुआवजा*

झागर बमुरिया के 75 किसानों को करीब ₹29,91,986 तथा कुकावली गांव के 4 किसानों को ₹60,992 की मुआवजा राशि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों को दी। इस मौके पर सिंधिया ने कलेक्टर और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद भी किया।

*पिछले वर्ष ओलावृष्टि में भी पहुंचे थे सिंधिया*

गौरतलब है कि पिछले साल जब क्षेत्र में ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हुई थी, तब भी सिंधिया ने स्वयं खेतों में जाकर स्थिति का जायज़ा लिया था और किसानों के साथ खड़े नजर आए थे साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर मुवायजा वितरित किया था। उस समय भी सिंधिया के प्रयासों से और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सहयोग से नुक़सान का सर्वेक्षण से लेकर मुवायजा वितरण की कार्यवाही 48 घंटे में पूरी हो गई थी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!