यू. सी. मास. उमरिया के सितारे इंदौर में चमकने को तैयार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़ाएंगे नगर का मान

संजय तिवारी उमरिया

यू. सी. मास. उमरिया के सितारे इंदौर में चमकने को तैयार, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बढ़ाएंगे नगर का मान

उमरिया -जिले की प्रतिष्ठित आई॰पी॰एस॰ एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल, द्वारा संचालित यूसीमॉस नगर के बच्चों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और काबिलियत से नया मुकाम हासिल किया है। आगामी 26 अप्रैल को इंदौर के अभय प्रशाल खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता यू सी मास अबेकस एंड मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में यूसीमास उमरिया सेन्टर के 29 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हुआ है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में संपूर्ण मध्यप्रदेश के लगभग 8000 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों को 200 गणितीय सवालों का हल मात्र 8 मिनट में निकालना होगा।

*यूसीमास उमरिया: सफलता की मिसाल-*

यूसीमास उमरिया के बच्चों ने इससे पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर को गौरवान्वित किया था।

*अभ्यास और समर्पण का बना आदर्श-*

यूसीमास उमरिया सेंटर के अनुभवी प्रशिक्षक बच्चों को कठिन से कठिन समस्याओं के समाधान तकनीके सिखाने में लगे हैं। बच्चों और उनके अभिभावकों का कहना है, कि यह मौका उनके जीवन को नई दिशा देने वाला है।

*इंदौर के लिए होगा प्रस्थान-*

बच्चों के साथ उनके अभिभावक और प्रशिक्षक 23 अप्रैल को इंदौर के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना होंगे। प्रतियोगिता 25 अप्रैल में होगीl तत्पश्चात् 26 अप्रैल को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।

*प्रतियोगिता का उद्देश्य-*

इस प्रतियोगिता का मकसद बच्चों की गणना क्षमता, एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ावा देना है। यह मंच बच्चों को उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई पर ले जाने का अवसर प्रदान करेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!