सर्व हिंदू समाज की बैठक में चुनरी यात्रा,रामनवमी शोभायात्रा धूम धाम से निकालने का आव्हान किया विधायक सेना पटेल द्वारा चुनरी साडियो का वितरण किया गया

ब्यूरों रिपोर्ट महेश गणावा

सर्व हिंदू समाज की बैठक में चुनरी यात्रा,रामनवमी शोभायात्रा धूम धाम से निकालने का आव्हान किया विधायक सेना पटेल द्वारा चुनरी साडियो का वितरण किया गया

आज राठौर धर्मशाला में सर्व हिंदू समाज की बैठक में जोबट विधायक सेना पटेल, सर्व श्री महेश पटेल सभी समाज के समाज अध्यक्ष एक साथ उपस्थित होकर सभी समाज ने एक साथ निर्णय लिया की आने वाले 4 /04/2025/तारीक को भव्य चुनरी यात्रा ,06/04/2025 भव्य रामनवमी शोभायात्रा धूम धाम से निकाली जाएगी !! प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि में दिनांक 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार को सायं 4 बजे से पंचमुखी हनुमानजी मंदिर से मॉ मनकामेश्वरी मंदिर बोरखड़ विशाल चुनरी एवं कलश यात्रा तथा रामनवमी शोभायात्रा 06/04/2025 भव्य धूम धाम से निकाली जाएगी इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाए समाज के प्रतिनिधि समाज अध्यक्ष राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

सब में एक होकर सब से आव्हान किया इस धार्मिक आयोजन के आप हम सभी साक्षी बनकर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ ले कर धर्म का लाभ लेना है

राजपूत समाज के रिंकेश तवर,वाणी समाज जयंती लाल वाणी ,राठौड़ समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली,राठौड महिला मंडल अध्यक्ष अनिता राठौड़, वाणी समाज महिला मण्डल उपाध्यक्ष अनिता वाणी पूर्णिमा व्याश, सर्वेश सिसोदिया, रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष गिरिराज मोदी,संतोष वर्मा गायत्री परिवार, राजेश राठौर,माहेश्वरी समाज से कृष्णकांत बेडिया राजेंद्र गुड्डू राठौर,सोनू वर्मा संचालन राहुल परिहार ने किया सहित कई धार्मिक समाज जन उपस्थित रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!