शेर की 1 दिन की जिंदगी , गीदड़ की 100 साल की जिंदगी से बेहतर है, टीपू सुल्तान

इरफान अंसारी SJ न्यूज एमपी उज्जैन

। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल एवं उपाध्यक्ष समीर उल हक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया शेरे मैसूर सुल्तान फतेह अली खान( टीपू सुल्तान ) के 224 वे शहीदी दिवस के मौके पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहीद पार्क स्थित जय स्तंभ पर देश की रक्षा करते हुए वीरगति पाए सभी वीरो एवं भारत के महान योद्धा टीपू सुल्तान के 224 वे बलिदान दिवस पर शहीद पार्क स्थित जय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं शहीदों की याद में पौधारोपण एवं 2 मिनट का मौन रख वीरों का स्मरण किया । आज ही के दिन 4 मई 1799 मातृभूमि की रक्षा करते हुए टीपू सुल्तान वीरगति को पा गए। समाजसेवी सैयद उस्मान ने टीपू सुल्तान का स्मरण करते हुए कहा। अगर निजाम, और पेशवा अंग्रेजों का साथ नहीं देते तो देश पर कभी अंग्रेजों का कब्जा नहीं होता। अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो नीति के तहत निजाम और पेशवा को अपने साथ मिला लिया। अंग्रेज सेना ने जब किले को घेर लिया तो आप के सलाहकारों ने आपको सलाह दी कि आप सुरक्षित रास्ते से निकल जाए तब आपने कहा था शेर की 1 दिन की जिंदगी, गीदड़ की 100 साल की जिंदगी बेहतर है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और टीपू सुल्तान दो ही ऐसे वीर थे जिन्होंने अंग्रेजों के आगे समर्पण नहीं किया। और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को पा गए। इसके विपरीत अधिकांश नवाबों , रजवाड़ों, राजाओं ने अंग्रेजों के आगे समर्पण कर अपनी गद्दी बचा ली थी । मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने अपने उद्बोधन में कहा पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टीपू सुल्तान को एक महान योद्धा बताया था जो मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को पा गए। भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने टीपू सुल्तान को देश का पहला मिसाइल मैन बताया था l टीपू सुल्तान के बलिदान दिवस पर दिया जाने वाला इस वर्ष का टीपू सुल्तान अवार्ड पत्रकार ,समाजसेवी धर्मेंद्र राठौर को प्रदान किया गया। शिक्षाविद सादिक मंसूरी, मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सर्व धर्म सोसायटी के अध्यक्ष समीर खान, बेबी विनेश, महाकाल शयन आरती के वरिष्ठ सदस्य चेतन ठक्कर, सैयद उस्मान हसन , सुलेमान सुल्तान शाह लाला , शाकिर शेख, संजय जोगी, सैयद निजाम अली, सामाजिक कार्यकर्ता रईस अहमद ,मंसूर खान ,शरीफ खान, रघवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने टीपू सुल्तान एवं देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीरों का स्मरण किया। उपरोक्त जानकारी सह सचिव सैयद जमीर अब्बास ने दी

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!