फतेहगढ़ बालिका छात्रावास की अव्यवस्थाओं पर कार्रवाई, वार्डन निलंबित
जिले के बमौरी ब्लॉक के फतेहगढ़ स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास में अव्यवस्थाओं के चलते वार्डन आशा कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया ने एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। हाल ही में एसडीएम द्वारा किए गए निरीक्षण में छात्रावास की व्यवस्थाओं में कई खामियां पाई गईं। स्नानागार और शौचालय का गेट ऊपर से खुला मिला, उसकी स्थिति जर्जर थी और लाइट की उचित व्यवस्था भी नहीं थी। ओवरहेड पानी की टंकी में सफाई का अभाव पाया गया, जबकि सेप्टिक टैंक भी क्षतिग्रस्त था। इसके अलावा, छात्रावास में हेंगर, पर्याप्त बिस्तर और खेल सामग्री उपलब्ध नहीं थी।
निरीक्षण के दौरान जब वार्डन से आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, तो वह स्वास्थ्य परीक्षण पंजी, खाद्यान्न पंजी, केस बुक, बाउचर फाइल, निरीक्षण पंजी और स्टाफ रजिस्टर दिखाने में असमर्थ रहीं। इन गंभीर अनियमितताओं पर एसडीएम ने डीईओ को प्रतिवेदन भेजते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी। डीईओ ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत आदेश जारी कर वार्डन को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान आशा कश्यप का मुख्यालय बीईओ कार्यालय गुना निर्धारित किया गया है।
Leave a Reply