विपिन पटेल नरसिंहपुर
भारत विकास परिषद शाखा की बैठक आयोजित हुई

तेंदूखेड़ा भारत विकास परिषद शाखा तेंदूखेड़ा की बैठक आयोजित हुई जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांतीय एवं केन्द्रांश पर चर्चा हुई साथ में आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई जिसमें निःशुल्क नेत्र शिविर स्वामी विवेकानंद जयंती पर गोष्ठी का आयोजन विषयों पर चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गीत से हुई। इस मौके पर रीजनल अध्यक्ष सुनील कोठारी ने भारत विकास परिषद् का विस्तृत परिचय दिया एवम् नए सदस्यों से परिचय प्राप्त किया वहीं प्रांतीय अध्यक्ष संजय तिवारी ने राष्ट्रीय अधिवेशन पर विस्तार से चर्चा की राजेंद्र राजपूत जिला समन्वयक ने केंद्रांश व प्रांतांश के महत्व पर प्रकाश डाला शिरीष पुरोहित जिला शाखा प्रभारी ने संगठन की मजबूती के बारे में चर्चा की।शाखा संरक्षक रजनीश जैन ने सभी को मिलकर भारत विकास परिषद के लिए क्षेत्र में समाजिक कार्यों को बढ़ाना है ।
अध्यक्ष रामकुमार ठाकुर ने भारत विकास परिषद के माध्यम से क्षेत्र में अलग पहचान पीड़ित वर्ग के सहयोग की बात रखी। कार्यक्रम का संचालन शचींद्र गुप्ता द्वारा किया गया एवं आभार सचिव अमित खरे ने व्यक्त किया। बैठक के उपरांत भारत विकास परिषद प्रांतीय सेवा प्रमुख पूनम मिश्रा की माता जी के निधन पर परिषद के सभी सदस्यों द्वारा मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस अवसर पर संस्कार प्रमुख बसंत खैरोनिया कोषाध्यक्ष पंकज स्वदेशी राजू पाली मुन्ना साहू त्रिलोक जैन गगन अग्रवाल रुपम विश्वकर्मा मनखेडी वाले रामस्वरूप पटेल महेश पटेल उपस्थित रहे।
फोटो क्रमांक 03
समाचार क्रमांक 06
लोगों की सक्रियता से पकड़ा मोबाइल चोर












Leave a Reply