लूट में शामिल कौन है प्रशासन क्यों मोन है रोड नहीं तो टोल नहीं कांग्रेस ने कहा नयी बोतल में पुरानी शराब
बड़वाह एसडीएम प्रताप सिंह अगासेके नाम दिया आवेदन नायब तहसीलदार विजय पाल सिंह चौहान को बड़वाह धामनोद सड़क पर 16 फरवरी 2022 लगातार इस सड़क पर वाहनों से टोल वसूली का काम R N M टोल वेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभागीय अनुबंध से किया गया है अनुबंध के अनुसार R N M को सड़क पर टोल वसूली के साथ-साथ इस सड़क का निर्माण मेंटेनेंस के कार्य करने थे किंतु कंपनी ने कर्तव्य के लापरवाही की विभागीय कार्यवाही और जन शिकायत में यह स्पष्ट है कि R N M ने सिर्फ टोल वसूली में रूचि रखी और अनुबंध की समस्त शर्तों का पालन नहीं किया इस वजह से एमपीआरडीसी द्वारा उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की और उसका अनुबंध निरस्त किया प्राप्त जानकारी अनुसार उसे ब्लैक लिस्ट भी किया गया अब क्योंकि यह बात साफ हो गई है कि कंपनी ने अनुबंध तोड़ा है सेवा शर्तों का पालन नहीं किया
और टोल राशि की वसूली की सड़क को दुरुस्त रखने के कर्तव्य की पूर्ति के बिना टोल की राशि के अधिकार का लाभ लिया है अधिकार और कर्तव्य के दो तरफ अनुबंध का शर्त अनुसार पालन न होने से कंपनी की बदनीयती और जनता से लिया गया टोल अवैध और धोखाधड़ी करना माना जाएगा क्योंकि सेवा शर्त और अनुबंध करने और समाप्त करने का काम सरकार के जिम्मेदार विभाग एमपी आरडीसी के योग्य और विधि के जानकारी अधिकारियों ने समस्त कानूनी पहलुओं पर गंभीर चिंतन करके किया है तो इसमें स्पष्ट और विश्वास के योग्य आधार है कि RNM टोलवेज ने आवेदन टोल वसूला और जनता एमपी आरडीसी और सरकार से धोखाधड़ी की है हम शिकायतकर्ता यह नहीं जानते कि अनुबंध की शर्त क्या एक किंतु जिम्मेदार विभाग के विभागीय कार्यवाही और 2022 से 23 की 11 वर्ष की अवधि का अनुबंध मात्र 3 वर्ष पूर्ण होने के लिए पहले भंग होने से यह तथ्य उजागर हुआ और विश्वास के योग्य हुआ कि RNM द्वारा कर्तव्य का पालन किए बिना वाहनों से वसूली अवैध है
Leave a Reply