इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन
नागदा(निप्र)- नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा से भोपाल तक बसंत मालपानी के नेतृत्व में पूर्णतः गैर राजनैतिक पदयात्रा दि. 30 अप्रैल रविवार को दोपहर 12 बजे जवाहर मार्ग स्थित कार्यालय से रवाना हुई। पदयात्रा जवाहर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, तिलक मार्ग, राम सहाय मार्ग, बस स्टेण्ड होते हुए उन्हेल की ओर प्रस्थान हुई जहाँ पदयात्री रात्रि विश्राम करेंगे। पदयात्रा में नागदा से बसंत मालपानी के साथ 10 पदयात्री दिलीप फतरोड, चेतन नामदेव, श्रवण सोलंकी, जुम्मन खान, अनिल भाट, आरिफ खान, आकाश शर्मा, शशिकांत सोलंकी, लाखन परमार श्री मालपानी के नेतृत्व में भोपाल रवाना हुए। ये यात्रा 12 दिन में 255 किमी का सफर तय करते हुए 11 मई को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचेगी।
श्री मालपानी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पूर्ण रूप से गैर राजनैतिक यात्रा का समर्थन जिस प्रकार आज शहर में किया है उससे मेरा हौसला काफी मजबूत हुआ है, मेरा नागदा को जिला बनाने का ये संघर्ष 11 मई के बाद भी जारी रहेगा जब तक नागदा जिला नही बन जाता । आज शहर में पहला ऐसा आंदोलन हुआ जिसमे सभी राजनैतिक संगठन और सभी सामाजिक संस्थाओं ने एकमत होकर नागदा को जिला बनाने की मांग उठाई इसके लिए शहर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हुँ। हमारी यही एकता नागदा को जिला बनाने में नींव का पत्थर साबित होगी। आज नागदा जिला बनने के सभी मापदंडों पर खरा उतरता है। साथ ही हमको 100 से ज्यादा संस्थाओं के नागदा को जिला बनाने हेतु मांग पत्र प्राप्त हुए और यात्रा के दौरान पूरे शहर से करीब 1000 पत्र व्यक्तिगत प्राप्त हुए। इस अभियान में हमे शहर से जो जनमत संग्रह प्राप्त हुआ है उसे 11 मई को मुख्यमंत्री जी के समक्ष नागदा की जनता की भावनाओ को बताने का प्रयास करूंगा। मालपानी ने यात्रा में पधारे सभी राजनेताओं और गणमान्य नागरिकों से अपील की जब वे 11 मई को भोपाल मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तब वे भोपाल पधारे ताकि प्रदेश सरकार तक हमारी आवाज मजबूती के साथ पहुंचे ।
पदयात्रा में विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि ओपी गेहतोल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल सीएम, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधे जायसवाल, आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुबोध स्वामी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष बंशीलाल मालपानी, गोविंदलाल मोहता, गुलजारी लाल त्रिवेदी, गोविंद रघुवंशी, राजेंद्र कांठेड़, बद्रीलाल पोरवाल, सरनाम सिंह चौहान, राजेंद्र अवाना, मनोज राठी, विजय वर्मा, अभय चोपड़ा, कैलाश सनोलिया, वर्धमान जैन, सुशील कांठेड़, बी एल परमार, राजा कर्णावट, कमल जैन, अजय माहेश्वरी, अजय शर्मा, राजेश धाकड़, चेतन यादव, रूपम ठाकुर, रघुनाथ सिंह बब्बू, बबीता रघुवंशी, सी एल वर्मा, आलोक नागर, निलेश मेहता, विशाल गुर्जर, मेघा धवन, हेमंत त्रिपाठी, मनीष व्यास, रमेश मोहता, सुनीता गुर्जर, राधा पांचाल, पदमा सेठिया, होशियार शेखावत, मनीष जैन, हेमंत काकरिया, राघवेंद्र वल्लभ व्यास, सुरेंद्र कांकरिया, राजू चौधरी, हनुमान प्रसाद शर्मा, दिलीप कांठेड़, हरीश तिवारी, नंदकिशोर मिश्रा, राजेश इंद्र, प्रमोद कोठारी, विनय राज शर्मा, श्रेणिक जैन, सुनील पांचाल, नरेंद्र सिंह देवड़ा, शरद जैन, मनीष चपलोद, प्रशांत राठी, सौरभ मोहता, घनश्याम राठी, अतुल मालपानी, संतोष कोलन, इंद्रजीत सिंह चौहान, केशव रघुवंशी, सुरेश रघुवंशी, राधेश्याम मकवाना, प्रकाश पाटीदार, हरिराम पाटीदार, संतोष शर्मा, लोकेश चौहान, दीपक मकवाना, राजू गुर्जर, लोकुमल खत्री, हेमंत मेहता, महेश राठौड़, मोहब्बत बोहरा, यशपाल सिसोदिया, अनुज कांठेड़, वरुण भाटिया, आशिक खिलजी, अशोक परांजपे, नौशाद शाह, कय्यूम मेंव, मोहम्मद अली सैलानी, हितेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे । यात्रा का जगह-जगह पर करीब 50 से ज्यादा संस्थाओं ने और शहरवासियों, महिलाओ व बच्चो ने पुष्पवर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया ।
Leave a Reply