सदभावना मंच खंडवा का आयोजन।आमने सामने कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्राप्त चित्रकार बैजनाथ सर्राफ। 

शेख आसिफ ब्युरो चीफ Sj न्यूज एमपी खंडवा

खंडवा। आप जैसा व्यक्तित्व समाज की ऊर्जा एवं समाज की पूंजी है। हमें इस ज्योति का प्रकाश हमेशा मिलता रहे ऐसी कामना करते हैं। आपकी उल्लेखनीय विशिष्ट सेवाओं के उपलक्ष्य में आपके कार्यों की सद्भावना मंच प्रशंसा कर आपको अलंकृत करते हुए मंच गौरव का अनुभव करता है एवं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है, उक्त उद्धार माली कुआ स्थित मंच कार्यालय में आयोजित आमने सामने कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय तथा कई पुरस्कार प्राप्त नगर के जाने माने ख्याति प्राप्त चित्रकार बैजनाथ सराफ का शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से सम्मान करते हुए मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने व्यक्त किए। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर श्री सर्राफ को सद्भावना मंच द्वारा अभिनंदन पत्र भी प्रदान किया गया। देश के 7500 हजारों शिष्यों को चित्रकला का ज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में कीर्तिमान स्थापित कर चुके चित्रकार श्री सर्राफ ने चित्र उकेरते हुए चित्रकला विधा के साथ उनकी बारिकियों को पटल पर समझाया। हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार व्दारा भी सम्मानित किया गया है।भारतीय दूतावास आदि सहित विदेशों में भी चित्रकारी प्रदर्शित हो रही हैं। देश के लगभग 100 विभिन्न स्थानों पर चित्रकला प्रदर्शनी लगा चुके हैं। आयोजन के दौरान मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद पाल तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुनील जैन, देवेंद्र जैन, राधेश्याम शाक्य, सुरेंद्र गीते, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, रजत सोहनी, डां. एमएम कुरैशी, निर्मल मंगवानी, सुभाष मीणा, ललित चौरे, नारायण फरकले, श्रुति सोहनी, सृष्टि सोहनी, जमुनादास लधानी आदि सहित बड़ी संख्या में मंच सदस्य उपस्थित थें।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!