मोहन शर्मा Sj न्यूज एमपी गुना
लोकेशन:-म्याना
आज दिनांक 29 अप्रैल 2023 के सुबह जिले के म्याना थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के ग्राम सफा बरखेडा में मिथुन जाटव नामक व्यक्ति द्वारा अपने खेरे में फल-सब्जियों के पौधों के साथ गांजे के पौधों की खेती की जा रही हैं। प्राप्त सूचना पर म्याना थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई और खैरे से गांजे के 19 हरे कुल पौधे बजनी 28.6 किलोग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस कार्यवाही :-
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी गुना श्री युवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा गांजे के पौधे उगाये जाने की सूचना की तस्दीक हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम रवाना की गई। पुलिस द्वारा ग्राम सफा बरखेडा पहुंचकर संदेही मिथुन जाटव को हिरासत में लिया और उसके खैरे में जाकर बैंक किया तो जहां पर फल एवं सब्जियों के पौधों के बीच गांजे के कुल 19 पौधे लगे हुये पाये गये,
- जिन्हें उखाड़कर तौल करने पर उनका कुल बजन 28.6 किलोग्राम होना पाया गया। इसके बाद पुलिस •द्वारा आरोपी मिथुन पुत्र भानू जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम सफा बरखेडा को गिरफ्तार कर जिसके विरूद्ध अप.क्र. 147/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं।
•अहम भूमिका :-
म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, सउनि सुमित सेंगर, सउनि वृजेश देवरिया, सउनि विजय चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक अशद खांन, आरक्षक देवेन्द्र जाटव, आरक्षक राजू पाल, आरक्षक सुनील कुशवाह एवं आरक्षक विनोद कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही हैं।
Leave a Reply