नागदा को जिला बनाने के लिए दौनो पक्षो के नेताओ ने बांटे 5 हजार आमंत्रण,महिलाओ ने आगे बढ़कर लिया हिस्सा

इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन

दोनों दलों के प्रमुख नेताओं सहित 5 हजार आमंत्रण शहरभर में बांटे, जनमत संग्रह के लिए संस्थाओं से समर्थन पत्र का किया आव्हान
–महिलाओं ने भी नागदा को जिला बनाओं पदयात्रा में अधिक से अधिक शामिल होने का लिया संकल्प
नागदा जंक्शन।
नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा से भोपाल तक की जा रही पदयात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। जिसके तारतम्य में दोनों दलों के प्रमुख नेताओं सहित शहरवासियों को 5 हजार आमंत्रण पत्र भेंट किए गए हैं। इसमें सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, ट्रेड यूनियन, समाज प्रमुख शामिल है। इधर महिलाओं ने नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर की जा रह पदयात्रा को समर्थन देते हुए बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का संकल्प लिया है। यात्रा संयोजक बसंत मालपानी ने बताया कि उनके 10 साथियों के साथ नागदा से भोपाल तक पैदल जाएंगे। यात्रा की शुरूआत किरण टाॅकिज चैराहे से होगी, जो दीनदयाल चैक, कन्याशाला चैराहा, एमजी मार्ग, तिलक मार्ग, रामसहाय मार्ग, खंडेलवाल कार्ड के सामने से होते हुए जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, कोटा फाटक, इंगोरिया रोड होते हुए रूट की ओर प्रस्थान करेंगी। यात्रा का समापन 11 मई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर होगा। वहीं जनमत संग्रह के लिए शहरभर की संस्थाओं से समर्थन पत्र का आव्हान भी किया गया है, उक्त पत्र मुख्यमंत्री को हमारे मांग पत्र के साथ सौंपे जाएंगे।
ये साथी जाएंगे पैदल

भोपाल तक जाने वाली पैदल यात्रा में मालपानी के साथ दिलीप फतरोड़, चेतन नामदेव, जुम्मन खान, श्रवण सोलंकी, अनिल भाट, शशिकांत सोलंकी, आरिफ खान, आकाश शर्मा, लाखन परमार शामिल हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!