उज्जैन थाना पंवासा पुलिस ने, दो आरोपीयो के विरुद्ध की आर्म्स एक्ट की कारवाई की।किसी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 06 अपराध हैं पंजीबद्ध
उज्जैन थाना पंवासा पुलिस ने, दो आरोपीयो के विरुद्ध की आर्म्स एक्ट की कारवाई की।किसी घटना को अंजाम देने वाले थे दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 06 अपराध हैं पंजीबद्ध।
एसपी।प्रदीप शर्मा द्वारा शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने, अपराधो को रोकथाम हेतु निर्देषित किया गया है।
घटनाक्रम 1 – इसी क्रम में थाना पंवासा पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति धारदार चाकू लिए शंकरपुर से उज्जैन की तरफ पैदल आ रहा है, उक्त मुखबिर सूचना पर थाना पंवासा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया बाद आरोपी पवन पिता लल्लन सिह चौहान उम्र 21 साल निवासी अशोक नगर के विरुद्ध धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
घटनाक्रम 2 – थाना पंवासा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उद्योगपुरी विक्रम नगर ब्रिज के नीचे बाईक लिए अपने पास पिस्टल लिए हुए खड़ा है, उक्त सूचना पर थाना पंवासा पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और आरोपी को धर–दबोचा बाद आरोपी नितिन पिता बाबूलाल बोडाना उम्र 21 साल निवासी हिरामील की चाल उज्जैन के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीयों का विवरण :–
1 – पवन पिता लल्लन सिह चौहान उम्र 21 साल निवासी अशोक नगर उज्जैन आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं आबकारी अधिनियम के तहत् कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।
2 – नितिन पिता बाबूलाल बोडाना उम्र 21 साल निवासी हिरामील की चाल उज्जैन, आरोपी के विरुद्ध पूर्व में लड़ाई झगड़ा मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के तहत् कुल 03 अपराध पंजीबद्ध है।
1 – आरोपी पवन पिता लल्लन सिह चौहान से एक धारदार तड़तीदार लोहे का चाकू बरामद किया गया।
2 – आरोपी नितिन पिता बाबूलाल बोडानाएक से हाथ से बनी देशी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड बरामद किए गए।
सराहनीय भूमिका :–
थाना प्रभारी पंवासा रविन्द्र कटारे, उपनि. मितेश, सउनि एम एस अलावा, प्र.आ. अब्दुल, आर. अविनाश की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a Reply