उज्जैन के रातड़िया में बाबजी फा़यरवर्क्स का एक गोदाम सील त्योहारों के मद्देनजर उज्जैन पुलिस द्वारा ग्राम रातड़िया में फ़टाका गोदाम एवं दुकानों का किया गया निरीक्षण।वर्जित फ़टाका बेचते पाए जाने पर बाबजी फा़यरवर्क्स का एक गोदाम किया सील
उज्जैन के रातड़िया में बाबजी फा़यरवर्क्स का एक गोदाम सील त्योहारों के मद्देनजर उज्जैन पुलिस द्वारा ग्राम रातड़िया में फ़टाका गोदाम एवं दुकानों का किया गया निरीक्षण।वर्जित फ़टाका बेचते पाए जाने पर बाबजी फा़यरवर्क्स का एक गोदाम किया सील।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा त्यौहारों के मद्देनजर जिले में अवैध फ़टाका बेचने वालों की चेकिंग तथा दोषी पाए जाने पर यथासंभव कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में सीएसपी जीवाजीगंज सुमित अग्रवाल, एसडीएम घटिया राजाराम करजरे और थाना प्रभारी भेरूगढ़ चंद्रिका प्रसाद यादव के संयुक्त नेतृत्व में ग्राम रातड़िया में पटाखा गोदामों और दुकानों का त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री और सुरक्षा मानकों की जांच के लिए निरीक्षण किया गया, जिसमे वर्जित फ़टाका बेचते पाए जाने पर बाबजी फा़यरवर्क्स का एक गोदाम सील किया गया।
जांच के दौरान सभी प्रतिष्ठानों की लाइसेंस और भंडारण क्षमता की समीक्षा की गई। सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर संबंधित दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा दुकानदारों को यह भी हिदायत दी गई कि सुरक्षा के लिहाज से फायर एक्सटिंग्विशर और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
अधिकारियों ने आमजन से अपील कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही पटाखे खरीदें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। साथ ही, त्योहार के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई।
Leave a Reply