इरफान अंसारी Sj न्यूज एमपी उज्जैन
प्रख्यात शायर और कहानीकार जावेद अख्तर के इंदौर आगमन पर उज्जैन मुशायरा कमेटी के पदाधिकारियों ने जावेद अख़्तर का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर उज्जैन मुशायरा कमेटी के कन्वीनर शकील सिद्दीकी पटवारी ने जावेद अख़्तर को उज्जैन शहर में चल रही उर्दू साहित्य सम्बंधी गतिविधियों से अवगत कराया।
श्री जाहिद नूर ख़ान ने बताया कि उज्जैन मुशायरा कमेटी 30 वर्ष से अधिक समय से ऑल इंडिया मुशायरों का आयोजन करती रही है। नईम खान ने जावेद अख़्तर को बताया कि सांस्कृतिक और अदबी क्षेत्र में उज्जैन का बहुत पुराना इतिहास है और उज्जैन मुशायरा कमेटी के मंच पर देश के लगभग सभी नामवर शायर रचना पाठ कर चुके हैं।
डॉ. शादाब अहमद सिद्दीकी के प्रश्न पर जावेद अख्तर ने उज्जैन से जुड़ी अपनी यादों को ताज़ा करते हुए कमेटी मेंबरान को बताया कि वह 1963 में पहली बार उज्जैन आए थे और साहित्यिक गतिविधियों में भाग लिया था।
इस अवसर पर रशीद खान, जब्बार शेख, इंजीनियर सरफराज कुरेशी, काइद जौहर उपस्थित थे।
Leave a Reply