अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में गुरु शिष्य ने जीते पदक,परिवार सहित समाज व शहर का नाम किया किया

Shaikh Asif Khandwa

अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में गुरु शिष्य ने जीते पदक,परिवार सहित समाज व शहर का नाम किया किया।

कराते कोच द्रोणा रत्ना अवॉर्डी मनीष भैसारे ने बताया कि 28 से 30 सितंबर अंधेरी स्पोर्ट्स कंपलेक्स मुंबई महाराष्ट्र में थर्ड जीबी इंटरनेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमे देश विदेश कहीं टीम हिस्सा लिया है विदेश कंट्री दुबई मलेशिया थाईलैंड नेपाल भूटान बांग्लादेश श्रीलंका एंड अन्य कंट्री हिस्सा लिया इसमें से जिसमें मध्यप्रदेश के खंडवा जिले संस्था के कोच एम सचिव द्रोणा रत्ना अवॉर्डी मनीष भैसारे ने अपनी टीम के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे कोच मनीष भैसारे ने 70kg में गोल्ड मेडल, माधव उपाध्याय 45 kg में गोल्ड पार्थ चौरे 25 kg सिल्वर मेडल अर्चित कर खंडवा जिले के साथ अपने परिवार ,समाज,शहर का नाम रोशन किया साथ ही संस्था के कोच मनीष भैसारे को बेस्ट रेफरी का अवार्ड भी दिया गया खंडवा मध्य प्रदेश के लिय बहुत ही गर्व की बात है छोटे से जिले से इतनी बड़ी बड़ी उपलब्धि मिल रही है

इस उपल्बधि के लिए जय महाराणा रक्तदान समूह भारत की महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती संगीता एकले,संस्थापक,अध्यक्ष,कोच आसाराम भैंसारे, कमलेश भैंसारे, राकेश नागराज, राहुल सेचकर,ओम मंडलोई, लक्ष्मी बाई भैंसारे, निकिता भैंसारे,पलक मंडलोई,सहित संस्था के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाये प्रदान की।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!