म्याना थाना क्षेत्र से बाईक चोरी के मामले में म्याना पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्यवाही , आरोपी बाईक चोर गिरफ्तार कर, चोरी गई बाईक सहित जिससे चोरी की कुल 02 मोटर साइकिलें बरामद

मोहन शर्मा म्याना की खबर

म्याना थाना क्षेत्र से बाईक चोरी के मामले में म्याना पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्यवाही , आरोपी बाईक चोर गिरफ्तार कर, चोरी गई बाईक सहित जिससे चोरी की कुल 02 मोटर साइकिलें बरामद

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में म्याना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे एवं उनकी टीम द्वारा विगत दिवस थाना क्षेत्र से एक बाईक चोरी के प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी बाईक चोर गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से प्रकरण में चोरी गई बाईक सहित चोरी की कुल 02 मोटर साइकिलें बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी किशोर पुत्र काशीराम कुशवाह निवासी म्याना द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को म्याना थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था, कि दिनांक 30 सितंबर 2024 की शाम को वह अपनी हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल क्रमांक MP08 MJ 4562 को म्याना कस्बे की एक क्लीनिक के सामने खड़ी कर सामान लेने बाजार में चला गया था। जब वह वापस आया तो उसकी मोटर साइकिल वहां से गायब थी, जिसे कोई चोरी कर ले गया है। जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध म्याना थाने में अप.क्र. 368/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल चोरी के उपरोक्त प्रकरण में म्याना थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवही की गई और इसमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से चोरी गई बाईक एवं उसे चुराने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी के निरंतर प्रयास किये गये। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर सूचना पर संदेही मोहर सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह अहिरवार निवासी ग्राम पूनमखेडी, थाना म्याना, जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिनांक 30 सितंबर 2024 की शाम को म्याना कस्बे से उक्त मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया साथ ही कुछ दिन पूर्व गुना से भी एक बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी मोहर सिंह अहिरवार की निसादेही से प्रकरण में चोरी गई हीरो स्पलेंडर मोटर साइकिल सहित गुना से चोरी की गई बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल (चेचिस नंबर MD2DSDXZZNAA38076) को बरामद कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी से बरामद दूसरी मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर के चोरी होने एवं उसके असली मालिक के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है।

म्याना थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, उमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कमलेश पलिया, आरक्षक देवेन्द्र जाटव एवं आरक्षक नेपाल सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!