निमाड़ की कुश्ती पहलवान बेटी छाया पटेल का खंडवा के साथ ही जन्मभूमि बोरगांव खुर्द में हुआ भव्य स्वागत,कुश्ती के क्षेत्र में दिखाए कमाल केंद्रीय सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक पर हुई नियुक्त
निमाड़ की कुश्ती पहलवान बेटी छाया पटेल का खंडवा के साथ ही जन्मभूमि बोरगांव खुर्द में हुआ भव्य स्वागत,कुश्ती के क्षेत्र में दिखाए कमाल केंद्रीय सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक पर हुई नियुक्त,
खंडवा।। खंडवा की कुश्ती पहलवान बेटी जब सीमा सुरक्षा बल के आरक्षक के पद ग्रहण करने के पश्चात खंडवा पहुंची तो खंडवा के साथ ही बोरगांव के ग्राम वासियों ने कुश्ती पहलवान बेटी छाया पटेल का जोरदार स्वागत किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरे खंडवा नगर की ओर से खंडवा की प्रथम नागरिक महापौर अमृता अमर यादव द्वारा छाया पटेल का पुष्पमाला एवं आशीर्वाद देकर स्वागत अभिनंदन किया गया, खंडवा के समीप छोटे बोरगांव निमाड़ की बेटी छाया पटेल के द्वारा कुश्ती में अपनी कला का प्रदर्शन किया गया, कुश्ती में उन्होंने जिले के साथ मध्य प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की पांच प्रतियोगिता जूनियर नेशनल चैंपियनशिप पटना बिहार, ऑल इंडिया वेस्टिंग चैंपियनशिप चंडीगढ़,खेलो इंडिया यूथ गेम्स असम गुवाहाटी, 63 वीं स्कूल नेशनल प्रतियोगिता सोनीपत, 64 वेस्टिंग चैंपियनशिप दिल्ली में सिल्वर, कांस्य, और ब्रांज मेडल प्राप्त कर खंडवा बोरगांव का नाम देश में रोशन किया, उसी के अनुरूप कुश्ती के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि को लेकर केंद्रीय मंत्रालय से जुड़े सीमा सुरक्षा बल के द्वारा उन्हें आरक्षक नियुक्त किया गया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि बिना कोच के ही खंडवा के मिट्टी में खेले हुए पहलवानों एवं प्रशिक्षको द्वारा जो प्रशिक्षण खंडवा के पहलवानों को दिया जा रहा है इसकी बदौलत कुश्ती के क्षेत्र में मेट गद्दे पर होने वाली कुश्ती में बालक बालिकाओं के शानदार प्रदर्शन से यह जिला कुश्ती का हब बन गया है, छाया पटेल केंद्रीय सुरक्षा बल की खाकी वर्दी में में जैसे ही सुबह 11:00 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस से आई खंडवा की पहलवान बेटी कुमारी छाया पटेल पहलवान का ढोल ढमाकों के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ के साथ भव्य स्वागत रेलवे स्टेशन से लेकर अपने निवास स्थान ग्राम बोरगांव खुर्द तक स्नेही जनों द्वारा पुष्प माला डालकर व मिठाई खिलाकर किया गया, खंडवा रेलवे स्टेशन पर पर मध्य प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष मंगल यादव, महापौर अमृता अमर यादव विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे पूर्व विधायक राम दांगोड़े, सांसद प्रतिनिधि अमर यादव समाजसेवी सुनील जैन,हरीश कोटवाले, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनूप पटेल,सचिव जिला कुश्ती संघ राजेंद्र पांजरे, गुरु हीरालाल यादव, दिनेश पटेल, धर्मेंद्र पांजरे, छाया पटेल की माता क्षमा पटेल, पिता गेंदालाल पटेल, दादी सावित्री पटेल,दादा वासुदेव पटेल, सुनील जैन, बबलू
राजाणी,जगदीश पटेल, बल्ला यादव, पन्ना यादव,राजू यादव,विजय यादव, रामचंद्र चौधरी,सतीश वर्मा, बंधु पटेल, कृष्णा चौधरी, प्रकाश चौधरी, गोविंद चौधरी ,अशोक पटेल, राजेश पटेल, रमेश पटेल,प्रेमलाल पटेल ,भोला यादव, नितिन शिंदे, अमित कंठ, टिन्ना यादव, के साथी छाया पटेल के पूरे परिजनों ने छाया पटेल पहलवान बेटी का जोरदार स्वागत किया गया l
Leave a Reply