डुंगासरा डकैती के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में म्याना थाना पुलिस की निरंतर कार्यवाही, तीसरा आरोपी गिरफ्तार 

मोहन शर्मा म्याना की खबर

डुंगासरा डकैती के मामले में फरार आरोपियों की तलाश में म्याना थाना पुलिस की निरंतर कार्यवाही, तीसरा आरोपी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि दिनांक 27-28 अगस्त 2024 की मध्य रात में जिले के म्याना थाना क्षेत्र के ग्राम डुंगासरा में फरियादी महेश पुत्र स्व. हरिचरण शर्मा निवासी ग्राम डुंगासरा के घर में डकैती की घटना को लेकर म्याना थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 335/24 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में डकैती के उपरोक्त प्रकरण में म्याना थाना पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 20 सितंबर 2024 को डकैती का खुलाशा कर दिया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों को मुखबिरी देने वाले ग्राम डुंगासरा निवासी अजय धाकड़ एवं मुख्य आरोपी पवन ओझा निवासी ग्राम मितलौनी जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर करीबन पांच लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेबर एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल जप्त की गई थी। डकैती के उक्त प्रकरण में लूटे गये माल में से करीबन 10 लाख का माल ग्वालियर के जनकगंज थाने में में बरामद किया गया है। डकैती की उक्त घटना को कुल 06 आरोपियों द्वारा कारित किया गया था, जिन्हें प्रकरण में नामजद किया एवं प्रकरण में दो आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद फरार शेष चार आरोपियों की तलाश में म्याना थाना पुलिस द्वारा निरंतर दविशें दी जा रहीं है, जिसके परिणामस्वरूप गत् दिनांक 27 सितंबर 2024 को प्रकरण के एक और आरोपी के संबंध में मुखिबर से सूचना मिलने पर म्याना थाना पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर प्रकरण में फरार तीसरे आरोपी धनपाल पुत्र परमू बघेल उम्र 42 साल निवासी लुधावली थाना देहात जिला शिवपुरी को भी गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से डकैती की घटना में प्रयुक्त एक टामी व एक बड़ा पैचकस जप्त किया गया है। प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की तलाश जारी है।म्याना थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौबे, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, सउनि बासुदेव रावत, प्रधान आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक देवेन्द्र जाटव, आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक नेपाल तोमर, महिला आरक्षक रंजीता जाटव एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!