लाइट हाउस सीएम राइस विद्यालय महू का शैक्षणिक भ्रमण किया
अपर संचालक समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन मध्य प्रदेश के निर्देश अनुसार पीएम श्री कन्या उमावि बाकानेर के प्राचार्य एवं चयनित शिक्षकों के द्वारा लाइट हाउस सीएम राइस विद्यालय महू का शैक्षणिक भ्रमण किया सी एम राइस विद्यालय महू को लाइट हाउस के रूप में चयनित किया गया है, प्राचार्य मनोज सोहनी के निर्देशन मे शैक्षणिक भ्रमण दल के द्वारा विद्यालय में शैक्षिक तकनीक और नवाचारों के माध्यम से शैक्षणिक कार्य करवाया जा रहा है, साथ ही विद्यालय में शिक्षा में बेहतर कार्य करने के लिए अधोसंरचना का उन्नयन किस प्रकार से किया गया है, विगत वर्षों में राज्य स्तर पर बहुत ही श्रेष्ठ परिणाम दिया गया है, साथ ही विद्यालय की प्रार्थना सभा से लेकर कक्षाओं में होने वाली शैक्षणिक गतिविधि को देखा गया, विद्यालय की जीवंत प्रयोगशालाएं जिसमें बच्चे स्वयं प्रयोग करके सीखते हैं, को अवलोकन किया गया, विद्यालय में प्रिन्टरिच समृद् वातावरण निर्मित किया गया है, उसका भी अवलोकन किया गया, साथ ही विद्यालय की पुस्तकालय, आईटी लैब, और स्मार्ट कक्षाओं का अवलोकन वहां कर किए जा रहे नवाचारों को बारीकियां से जाना,अवलोकन दल मे पीएम श्री प्राचार्य श्रीमती किरण वास्केल ,बलदेव सिंह पँवार ,जनशिक्षक तेजालाल पँवार ,प्रकाश बोर्डिया ,श्रीमती सुनीता लोधीया शामिल थे |
Leave a Reply