श्रीजी होटल के उद्घाटन एम पहुंचे दादा गुरु एवम पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह

ब्रजेश रजक एसजे न्यूज सागर

श्रीजी होटल के उद्घाटन एम पहुंचे दादा गुरु एवम पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह

नर्मदा पुत्र पूज्य संत श्री दादा गुरु जी महाराज और पूर्व गृहमंत्री एवम खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा स्थित फोरलेन हाईवे पर श्री पृथ्वी सिंह के नवीन प्रतिष्ठान होटल श्रीजी का पूर्ण विधि-विधान से उद्घाटन कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर दादा गुरु महाराज जी ने बामोरा भूमि पर पदार्पण के साथ ही बड़े ही भावपूर्ण हो कर पवित्र बटवृक्ष का रोपण कर बटवृक्ष की आरती की। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और पृथ्वी सिंह बामोरा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

केवल नर्मदा जल पर जीवित है दादा गुरु

 पिछले 4 सालों से केवल नर्मदा जल पीकर जीवित रहने वाले चमत्कारिक संत और माँ नर्मदा के उपासक दादा गुरु सोमवार को सागर पहुंचे । उन्होंने नेशनल हाईवे 44 पर स्थित बामोरा में श्री जी होटल का भव्य शुभारंभ और उद्घाटन किया।

 उनकी आगवानी पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर जनपद अध्यक्ष सविता पृथ्वी सिंह, पृथ्वीसिंह ,सतेंद्र सिंह, प्रभात सिंह सहित सैकड़ो लोगो ने की।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!