मनावर। धार जिले की तहसील मनावर में नेशनल लोक अदालत का शुभारम्भ
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राहुल गुप्ता, प्रथम सत्र जिला न्यायाधीस न्यायालय भूपेंद्र नकवाल, न्याधीश द्वितीय अमित भुरीया, व्यवहार न्यायाधीस वर्ग प्रथम नरेंद्र कुमार भण्डारी, न्यायाधीश वर्ग द्वितीय कृष्णा वोहरा, द्वितीय सूश्री रुही एजाज मेव ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्पहार चढ़ा कर शुभारम्भ किया । तहसील विधिक सेवा समिति के प्रकरण क्रिमिनल व एक सिविल का पक्षकारों के साथ आपसी समझौते से निराकरण किया गया। लोक अदालत में आपसी समझौते में विघुत विभाग के बकाया बिलो, बैंक कि बकाया राशि, नगर पालिका के जल कर राशी जमा हुई । प्रथम जिला सत्र न्यायाधीस श्री भूपेंद्र नकवाल ने बताया कि इस बार नेशनल लोक अदालत में पिछली बार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला । जनता लोक अदालत को समझने लगी है । मीडिया कर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कार्यालयों के साथ साथ नेशनल लोक अदालत के प्रचार प्रसार में मीडिया का भी बहोत बड़ा योगदान रहा है । आज पिछली बार से ज्यादा केशो का निराकरण किया गया । जिसमे पेंडिंग कोर्ट केश 219, मोटर एक्सीडेंट 70, चेक बाउंस के 36, दंडित अपराध के 86, कुल मिलाकर पिछली बार से इस नेशनल लोक अदालत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला, ओर अब लोग नेशनल लोक अदालत को समझने लगे है ।
Leave a Reply