सड़क किनारे खोदे गए गड्ढ़े से हादसे का ख़तरा, नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही से …
धरमपुरी :- नगर के बायपास रोड़ के किनारे नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत नपा द्वारा पानी लीकेज को दुरुस्त करने के लिए खोदे गए गड्ढ़े को करीब 20 दिन से ज्यादा समय हो गया है लेकिन गंभीर लापरवाही के चलते उसे अभी तक भरा नही गया है। जिससे क्षेत्र में गंभीर हादसे की आशंका बनी हुई है। नगर परिषद द्वारा गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है, खोदाई करके छोड़े गए गड्ढे में भरा गंदा पानी आम जन के लिए मुसीबत बन गया है, जिससे नलों में भी गन्दा पानी आ रहा तथा बीमारी का डर बना हुआ है। रहवासियों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद न तो पानी की निकासी की जा रही ना ही लाईन को दुरुस्त कर उसे बंद किया जा रहा है। नपा की उदासीनता के चलते वहा सदैव दुर्घटना होने का अंदेशा रह कर खतरा बढ़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद ने वहां पर कोई भी सुरक्षा व्यवस्था के लिये ना बेरिकेटिंग ना कोई संकेतक लगाया है । विशेष रूप से रात के समय, अंधेरे के कारण जब दृश्यता कम होती है, तो बाइक सवार और अन्य वाहन चालक इस नाले में गिर सकते हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार रात के समय कई वाहन चालक इस नाले में गिरने से बाल-बाल बचे है। यदि किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? यह सवाल क्षेत्रवासियों के मन में गहराई से उभर रहा है। नगर परिषद की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि इस गड्ढे को जल्द से जल्द सुरक्षित ढंग से बंद किया जाए, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इनका कहना- मेरे घर के सामने करीब 20 दिन से गड्डा खोद कर छोड़ दिया है ना कोई सुधार करने आता है ना बन्द करने। मेने स्थानी व अन्य पार्षद को कई बार बोला पर सुनवाई नही हो रही। गड्डे वाले रास्ते से दो निजी स्कूलों के रास्ते है। जहां रोज सेकड़ो बच्चे इस रास्ते से निकलते है। कोई दुर्घटना होती है तो उसका कौन जिमेदार होगा..
Leave a Reply