साप्ताहिक बाजार के दिन भी मुख्य मार्ग से गुजरते हैं भारी वाहन
अलीराजपुर नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर साप्ताहिक बाजार के दिन भी बड़े एवं भारी वाहनों के गुजरने से लगातार ट्रैफिक जाम होता है। सोमवार को बाजार की भीड़ के बीच से बड़े वाहन गुजरने से लंबे समय तक ट्रैफिक जाम रहा जिससे लोग परेशान होते रहे। बताया जा रहा है। कि बेरिकेट्स खुला होने के कारण लगातार बड़े वाहन बाजार की भीड़ के बीच से गुजरते रहे। ऐसी स्थिति में छोटे एवं अन्य वाहनों को गुजरने के लिए जगह नहीं होने से मार्ग पर जाम लगता रहा। इधर एम जी रोड़ और हाट गली में लंबे समय तक लगातार जाम लगा रहा जिससे वाहन चालक सहित बाजार करने आए ग्रामीण परेशान होते रहे। नागरिकों ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के दिन मुख्य मार्ग से बड़े वाहनों को पहले प्रतिबंधित किया गया था लेकिन इसके बाद फिर बड़े वाहन मार्ग से गुजरने लगे हैं जिससे समस्या खड़ी हो रही है। भारी वाहन से लंबे समय तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहने से आवश्यक कार्य प्रभावित होता । साप्ताहिक बाजार के दिन बड़े वाहनों के मुख्य मार्ग से गुजरने से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। हाट बाजार वाले दिन यातायात व्यवस्था गड़बड़ा रही है। क्यों कि नगर में कोई देखने वाला नही है।
हांलाकि यातायात विभाग अभियान चलाकर खानापूर्ती जरूर कर देता हैं। यातायात विभाग की लापरवाही और अनदेखी के कारण शहर की सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बाधित होता जा रहा है। जिला मुख्यालय होने के बाबजूद यहां पर यातायात पुलिस काफी सुस्त है। चौराहों और सड़कों पर जिस तरह से वाहनों का जमावड़ा देखा जाता है। उससे यह साफ हो जाता है। कि पूरी तरह से जनता को सुगम यातायात व्यवस्था देने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हालत यह हैं कि जगह जगह वाहनों का जमावड़ा रहता है और लोग ठीक तरह से सड़क पर नहीं चल पाते हैं कई जगह तो वाहनों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं वाहन। खंडवा बड़ोदा मार्ग दाहोद नाके से सिनेमा चौराहे तक जाम की स्तिथि बनी रहती हैं।शहर की ट्रैफिक व्यवस्था इसलिए भी बदहाल है क्योंकि जिन प्वाइंट्स पर जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। वो यहां दिखाई नहीं देते। चौराहे से खुलेआम लाेग नियमों का उल्लंघन करते हुए निकल जाते हैं।
Leave a Reply