नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
चौथा सावन सोमवार:सुख, समृद्धि के लिए हुए अनुष्ठान, भोले हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शहर कई स्थलों पर लगा शिवभक्तों का मेला,कांवड़ यात्रा में खेल तमाशे बने आकर्षण के केंद्र

रायसेन।सावन महीने के पवित्र चौथे सोमवार को शिवालयों सहित शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा उपासना कर शिवाभिषेक किया गया।शिव मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हवन पूजन आरती के आयोजन हुए।
भगवान भूतेश्वर शिवमंदिर में गंज बाजार किया जलाभिषेक….

गंजबाजार स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए।मन्दिर के पुजारी पंडित दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिवभक्तों महिलाओं द्वारा देवाधिदेव भगवान शिव को अक्षत चावल हल्दी कुमकुम से श्रंगार कर दही शहद चरणामृत से अभिषेक किया।
भूतेश्वर महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, जहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्राचीन मंदिरों में विराजे भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया और मंगलकामनाएं की। इस स्थल पर मेला लगा। महिलाओं ने अपने परिवार की सुख, समद्धि की कामनाएं की।












Leave a Reply